Sambhal violence: यूपी के संभल में मुगलकालीन मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर सर्वे का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत होने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने संसद में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा नहीं लिया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस समारोह पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है’.
‘गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है’-अखिलेश यादव
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई. सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले. संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं. हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं. हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो…और संविधान का उत्सव उस समय मनाना जब संभल में कई जाने चली गई हों, गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है..पूरी गलती जो है वो सरकार की है..वहां पर कोई जा भी नहीं सकता है, ये बीजेपी के वो लोग हैं जो संविधान से नहीं चलते..
#WATCH सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई। सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले। संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं। हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं। हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो…और… pic.twitter.com/yB1orH1MST
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
सांसद, विधायक और उनके बेटे पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए-अखिलेश यादव
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी से कहा, “वहां के सांसद, विधायक और उनके बेटे पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. अगर कोई गलती है तो वह सरकार की है. जब सर्वे हो चुका है तो दोबारा क्यों किया जाए? और अगर दोबारा सर्वे करना ही था तो वे मिल बैठकर चर्चा कर सकते थे. बाकी बिंदुओं पर चर्चा के बाद दोबारा सर्वे किया जा सकता था. हम सर्वे के खिलाफ नहीं थे, लेकिन सर्वे के दौरान टीम के पीछे नारे लगाने वाले लोग क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई? क्या सर्वे टीम के साथ कोई भाजपा कार्यकर्ता था जो लोगों को भड़का रहा था? क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया? क्या उन्हें जेल भेजा जाएगा? वहां कोई नहीं जा सकता. दोनों सदनों के विपक्ष के नेता संभल जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है. हमारे सभी सांसद संभल जाना चाहते हैं, लेकिन हमें जाने नहीं दिया जा रहा है…”
Sambhal violence की घटना को लेकर India Constitution Day समारोह में नहीं गए एसपी सांसद
संविधान दिवस समारोह को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम चाहते ही है कि रोज संविधान दिवस की तरह ही मनाया जाए. जिस तरह की घटना संभल में हुई है तो बीजेपी कही न कही चाहती है कि देश संविधान से न चले इसलिए आज हम सदन में नहीं गए और हमने अपने ऑफिस में संविधान की शपथ ली है.