Thursday, November 21, 2024

Third Phase polling: ये लोग (पुलिस अधिकारी) मतदान प्रतिशत बढ़ने नहीं दे रहे हैं-शिवपाल यादव, संभल में भी लोगों ने लगाए कई जगह लाठीचार्ज के आरोप

UP Third Phase polling में 10 लोकसभा सीटों संभल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में वोटिंग हुई. तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी नेता और महासचिव शिवपाल यादव ने पुलिस पर वोटर्स के साथ बर्बरता करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही संभल लोकसभा सीट के भी कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें वोटर्स पर पुलिस बल प्रयोग करती नज़र आई. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तो अपने बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है को ईवीएम के स्टॉग रूम पहुंचने तक चौकन्ने रहे और कोई गड़बड़ी दिखे तो वीडियो बनाए.

जब सरकार बदलेगी तब इन अधिकारियों को पता चलेगा कि कैसे निष्पक्ष चुनाव होते हैं-शिवपाल यादव

इटावा के सैफई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, “जनता वोट कर रही है लेकिन पुलिस अधिकारी से लेकर जिला प्रशासन जनता से क्रूरता कर रही है… ये लोग मतदान प्रतिशत बढ़ने नहीं दे रहे हैं, जैसे ही 40% मतदान हुआ तो जो लोग मतदान करने जा रहे थे उन्हें सैफई थाने में बैठा दिया गया। ऐसा कभी नहीं हुआ है… जब सरकार बदलेगी तब इन अधिकारियों को पता चलेगा कि कैसे निष्पक्ष चुनाव होते हैं… हमने आयोग से इनके खिलाफ शिकायत की है…”

Third Phase polling, एसपी ने संभल में मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया

वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से कुछ वीडियो शेयर कर लिखा, संभलं लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

इसी तरह का एक वीडियो आवंला का भी शेयर किया गया है.

Third Phase polling, संभल में पुलिस पर लाठीचार्ज के भी लगे आरोप

वहीं कुछ स्वतंत्र पत्रकारों भी संभल के वीडियो शेयर कर लिखा है, यूपी के संभल में मुस्लिम वोटरों ने कई जगह आरोप लगाया है कि उनके साथ पुलिस बदसलूकी कर रही है. आरोप है कि कई जगह लाठीचार्ज हुआ है. ऐसी शिकायतों पर चुनाव आयोग को तुरंत करवाई करनी चाहिये.

इसके अलावा समाजवादी पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहे और वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहे. सब मिलकर डटे रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजे. ‘बूथ रक्षक’ और ‘संविधान के सिपाही’ के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें.

ये भी पढ़ें-Reservation: “मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है”, पीएम के आरक्षण छीन मुसलमानों को आरक्षण देने के आरोप पर बोले आरजेडी सुप्रीमो

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news