Sonakshi Sinha Pregnant : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने ब्यायफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है. सोनाक्षी सिन्हा की शादी, शादी होने से पहले भी खूब चर्चा में रही थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद बॉलिवुड की मस्त मस्त नैनों वाली सोनाक्षी सिन्हा फिर से चर्चा में आ गई है.
Sonakshi Sinha Pregnant की इंटरनेट पर उड़ी खबर
इस बार चर्चा और भी खास है. सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में 23 जून को अपने पति जहीर इकबाल के साथ हॉस्पिटल जाते हुए दिखाई दी. अभिनेत्री को पति के साथ अस्पताल जाते देख लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि शादी के 12 दिन बाद ही प्रेगनेंट? अफवाह उड़ने लगी कि सानाक्षी सिन्हा शादी के 12 दिन बाद ही प्रेगनेंट हो गई.
23 जून के सोनाक्षी और जहीर अस्पात जाते हुए थे स्पॉट
लोगों ने अनुमान लगाना शुरु कर दिया कि सोनाक्षी अपना चेकअप करवाने ही अस्पताल गई होगी.हलांकि हमेशा से ही हाजिर जवाब सोनाक्षी ने अपने चाहने वालों को तुरंत जवाब देते हुए मामले को साफ कर दिया है. सोनाक्षी ने कहा है कि वो अपनी शादी के बाद से वो बेहद खुश है….. बस एक बदलाव हुआ है कि मैं अब पहले की तरह अस्पताल नहीं जा सकती. जैसे ही निकलो लोगों को लगता है कि आप प्रेगनेंट हो.
अस्पताल में भर्ती शत्रुघन सिन्हा से मिलने गई थी सोनाक्षी
दरअसल सोनाक्षी के पिता और बॉलिवुड के शॉटगन शत्रुघन सिन्हा इन दिनों तबियत खराब होने के कारण अस्पताल मे भर्ती थे. शत्रुघन सिन्हा को तेज बुखार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.सोनाक्षी अपने पिता से मिलने के लिए अस्पताल गई थी.
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म काकुड़ा के प्रमोशन मे लगी हुई है.काकुड़ा 12 जुलाई को OTT प्लेटफार्म जी5 पर रीलीज होने जा रही है.