Monday, December 23, 2024

सोनाक्षी सिन्हा ने ऱखा पति जहीर इकबाल की लंबी उम्र के लिए व्रत, पति ने भी दिया पूरा साथ 

Sonakshi Sinha Karwa Chouth : जब से अभिनेत्री सोनीक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी की है वो किसी न किसी तरह से चर्चा में बने रहते है. अब तक ये कपल  अपने हनीमून को लेकर चर्चा में रहा. शादी के कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन जब से इनकी शादी हुई है, ये  कभी बीच पर घूमते तो कभी एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दिये हैं. अब ये  कपल अपने करवा चौथ व्रत को लेकर चर्चा में हैं. सोनाक्षी सिन्हा की शादी इसी साल हुई है इसलिए सोनाक्षी ने पहली बार अपने पति जहीर इकबाल की लंबी उम्र के लिए  करवा चौथ का व्रत रखा . मजेदार बात ये रही कि  इस व्रत को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों ने एक दूसरे के लिए रखा.

Sonakshi Sinha Karwa Chouth : सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो

करवा चौथ के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो बेहद मजेदार है. वीडियो में सोनाक्षी अपने माथे पर एक फूलों से बनी छोटी सी चादर रखती है, जिसे देखकर जहीर पूछते है कि वो क्या कर रही है. इस पर सोनाक्षी जवाब देती है कि उसे भूख लग रही है, इसलिए ये सब … फिर सोनाक्षी पूछती है कि क्या आपको भूख नहीं लगी है, इस पर जहीर कहते हैं, हां बहुत तेज भूख लगी है. इस पर सोनाक्षी बोलती है कि आपने किस लिए करवा चौथ का व्रत रखा है ? इस पर मजाकिया चेहरा बनाते हुए जहीर बोलते हैं कि नहीं रखता तो क्या करता, आपके सामने मैं खाना खा लेता तो आप  मुझे जिंदा छोड़तीं.  दोनों की बातचीत बेहद मेजदार है. इस वीडियो को देखकर अब आप ही आप ही तय करें कि ये हसबैंड जहीर इकबाल का अपनी धर्मपत्नी सोनाक्षी सिन्हा के लिए सच्चा वाला प्यार है या फिर नई नवेली बीबी का खौफ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news