Saturday, July 27, 2024

सोमालिया की राजधानी में मुंबई 26/11 जैसा हमला, हमले में 8 लोगों के मारे जाने की ख़बर, आतंकी संगठन अल शबाब ने ली हमले की ज़िम्मेदारी

सोमालिया के आतंकी हमले ने एक बार फिर मुंबई आतंकी हमले की खौफनाक याद ताज़ा कर दी है. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शुक्रवार की देर रात आतंकी हमला हुआ. कहा जा रहा है कि आतंकी समूह अल-शबाब के बंदूकधारियों ने हयात होटल में हमला कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. हमले में घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खबरों के मुताबिक एक आतंकी हयात होटल में घुसा और वहां फायरिंग शुरु कर दी. इससे पहले हयात होटल के बाहर खड़ी 2 कारों में भी ब्लास्ट होने की भी बात कहीं जा रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने ज्यादातर मेहमानों को होटल से सकुशल बाहर निकाल लिया है. हमले में 8 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, होटल में सिक्योरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हमले में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद के घायल होने की भी ख़बर है. आतंकवादी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

Latest news

Related news