Thursday, December 12, 2024

सोशल फाउंडेशन का नारी शक्ति को सशक्त और उद्यमी बनाने के लिए ‘बनो आत्मनिर्भर’ अभियान

मोदीनगर, (गाजियाबाद)।    सोशल फाउंडेशन (एनजीओ) Social Foundation की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों, महिलाओं को सशक्त और उद्यमी (लड़कियों, महिलाओं को सहायता प्रदान करने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़) बनाने के लिए  ‘बनो आत्मनिर्भर’ अभियान के तहत 30 दिवसीय  कौशल विकास (सिलाई, ब्यूटी पार्लर) प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।  8 दिसंबर, 2024 को गाजियाबाद जिले के अंतर्गत मोदीनगर तहसील क्षेत्र में दौसा बंजारपुर गांव के मिनी सचिवालय पंचायत घर भवन में आयोजित कार्यक्रम में करीब 50 लड़कियों और महिलाओं को संस्था के पदाधिकारियों और अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और सिलाई किट, ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामान वितरित किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान लड़कियों, महिलाओं द्वारा बनाए गये वस्त्रों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी भी लगाई।

Social Foundation बना रहा महिलाओं को आत्मनिर्भर – नवीन कुमार

मोदीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दौसा बंजारपुर गांव में आयोजित इस दौरान सोशल फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि हमारी संस्था नारी शक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि उनका ‘हुनर’  सामने लाया जा सके और वो आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बन सके। नवीन कुमार ने आगे कहा कि सोशल फाउंडेशन का ये कार्यक्रम भी ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए ‘बनो आत्मनिर्भर’ पहल का एक हिस्सा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल फाउंडेशन का 30 दिवसीय ये प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समाज कार्य परास्नातक (MSW) के द्वितीय वर्ष के छात्र धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।

हुनर को संवारने की कोशिश में Social Foundation – ज्योति रानी

इस दौरान सोशल फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष ज्योति रानी ने संस्था की तरफ से सिलाई, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राणीण क्षेत्र की लड़कियों, महिलाओं को भाग लेने के लिए उनकी तारीफ की और हौसला बढ़ाया। इस मौके पर सोशल फाउंडेशन की सक्रिय कार्यकर्ता और सोशल फाउंडेशन स्वयं सहायता समूह, लिसाड़ी, मेरठ की संयोजक सुजाता रानी ने कार्यक्रम में मौजूद लड़कियों और महिलाओं को संबोधित किया। सुजाता रानी ने कहा कि सोशल फाउंडेन (एनजीओ )महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। सुजाता रानी ने दौसा बंजारपुर गांव निवासी वूमेन टेलर सोनी के संयोजन में सोशल फाउंडेशन सहायता समूह स्थापित करने की घोषणा की।

अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया मकसद

सोशल फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समाज कार्य परास्नातक (MSW) के द्वितीय वर्ष के छात्र और इस प्रोजेक्ट के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लड़कियों, महिलायों सशक्त और उद्यमी बनाने के लिए ‘बनो आत्मनिर्भर’ अभियान के तहत दौसा बंजारपुर गांव में 26 अक्टूबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक 30 दिवसीय निशुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम सोशल फाउंडेशन के महासचिव और प्रोजेक्ट के पर्यवेक्षक नवीन कुमार के दिशा-निर्देशन (संरक्षण) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Social Foundation
Social Foundation

धर्मेन्द्र कुमार ने ये भी बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौसा बंजारपुर गांव निवासी वूमेन टेलर सोनी और ब्यूटी विशेषज्ञों के द्वारा गांव की करीब 50 लड़कियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीर पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दौसा बंजारपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी शेखर कुमार, ग्राम सहायक विनय कुमार, अजय कुमार, बिनेश कुमार (टेलर मास्टर) ने भी पूरा सहयोग दिया। धर्मेन्द्र कुमार ने ये भी बताया कि सिलाई प्रशिक्षण दौरान लड़कियों, महिलाओं द्वारा बनाए गए वस्त्रों (कपड़ों) की बिक्री हुई, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी हुआ।

गांव के प्रधान नवीन कुमार ने जताया आभार

इस दौरान दौसा बंजारपुर गांव के प्रधान प्रवीन कुमार ने सोशल फाउंडेशन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए संस्था के पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का सर्वांगीण विकास हो सकेगा। उन्होंने भविष्य में भी सोशल फाउंडेशन से ऐसे कार्यक्रम करने का अनुरोध किया। उन्होंने  संस्था के पदाधिकारियों को आगे भी सहयोग देने का वादा किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बाबूराम ने की

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के वरिष्ठ समाजसेवी बाबूराम ने की और संचालन सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर जगत राम, दाता राम, राज सिंह, ईश्वर सिंह, शेखर कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, बिनेश कुमार, कुलदीप कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लड़कियों और महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के पश्चात संस्था की और जलपान की व्यवस्था भी की गई।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news