Snowfall in Kashmir: कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी हो गई. बर्फ की सफेद चादर के गुलमर्ग में बिछते ही स्थानीय लोग पर्यटकों के आने का इंतजार करने लगे. श्रीनगर में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. यहां बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द कर दिया.
#WATCH बांदीपुरा, जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जारी है। pic.twitter.com/4JgxNgVhOr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
Snowfall in Kashmir: शनिवार सुबह हुई पहली बर्फबारी
अधिकारियों ने बताया कि स्कीइंग के लिए लोकप्रिय कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई. उन्होंने बताया कि बर्फबारी सुबह से ही शुरू हो गई थी और रुक-रुक कर जारी रही, जिससे गंतव्य के घास के मैदानों पर लगभग एक इंच बर्फ की परत जम गई.
अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल, शोपियां के मुगल रोड और अन्य स्थानों सहित घाटी के ऊंचाई वाले कई अन्य इलाकों में भी ताजा बर्फबारी दर्ज की गई.
श्रीनगर में भी मौसम हुआ सर्द
इस बीच, श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि दोपहर तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Delhi air pollution: चौथे दिन भी ‘गंभीर’ बना रहा AQI, एनसीआर में दमघोंटू घना स्मॉग छाया रहा