लखनऊ : अफगानिस्तान में काबुल के शिया बहुल इलाक़े में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 100 मासूमों की दर्दनाक मौत पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तालिबान आतंकवाद और उसकी मानसिकता के लोग इंसान नहीं बल्कि जंगली दरिंदे हैं.तालिबानियों का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है. ये सिर्फ दहशतगर्द और आतंकवादी है.अफगानिस्तान में 100 मासूम बच्चों का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है .U.N.O. पूरी तरह से तालिबानी आतंकवाद पर रोक लगाएं. मौलाना यासूब अब्बास। ने सभी देशों से मिलकर तालिबान और उसकी मानसिकता के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद करने की अपील की है.
अफगानिस्तान में काबुल के शिया बहुल इलाक़े में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 100 मासूमों की दर्दनाक मौत पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने बड़ा बयान-तालिबानियों का इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है. pic.twitter.com/lCK58b4qah
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 1, 2022