Siwan: सिवान के दिवगंत पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सिवान समाहरणालय पहुंचने से पहले उन्होंने गजराज की पूजा की. केला खिलाया इसके बाद गुपचुप तरीके से हिना शहाब नामांकन करने के लिए सीवान समाहरणालय पहुंच गई.
बिना किसी लाव-लश्कर के निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने सिवान लोकसभा से नॉमिनेशन फाइल किया #Siwan #LokSabhaPolls #HinaShahab pic.twitter.com/Rj7xkUk4MG
— Simab Akhtar سیماب اختر (@simabakhtar2) April 30, 2024
Siwan में गजराज की पूजा कर हिना शहाब ने भरा नामांकन पत्र
दरअसल, सनातन धर्म में किसी भी शुभ काम करने से पहले पहले गजानन की पूजा की जाती है. ठीक उसी तरह से हिना शहाब ने भी नामांकन से पहले घर पर भगवान गजानन की पूजा की. गजराज महाराज को घर पर बुलाया गया था. केला के साथ लड्डू भी खिलाया गया है.
सिवान में आज तेजस्वी यादव की भी सभा
एक तरफ हिना शहाब ने नामांकन किया है तो दूसरी तरफ सीवान में तेजस्वी यादव की सभा भी है. आरजेडी से महागठबंधन के प्रत्याशी अवध बिहार चौधरी के नामांकन से पहले वे सभी को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. एक तरफ तेजस्वी यादव का कार्यक्रम है तो दूसरी तरफ हिना शहाब 20-25 समर्थकों के साथ नया किला स्थित अपने आवास से सुबह 9 से 10 बजे के बीच निकलीं और समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. हिना शहाब ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया है.
एनडीए में जाने को लेकर उठने लगे थे सवाल
बता दें कि हिना शहाब की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमे कुछ लोग भगवा गमछा लिए नज़र आ रहे थे. यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो सवाल उठने लगे कि कहीं हिना शहाब एनडीए में तो नहीं जाने वाली हैं. हालांकि हिना शहाब ने ऐसी बातों को ख़ारिज कर दिया था. अब निर्दलीय नामांकन करके साफ़ संदेश दे दिया है कि वह अकेले ही मैदान में उतरने जा रही है.