आशुतोष-संवाददाता, सीतामढ़ी: मंगलवार सुबह सीतामढ़ी जिले के भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास दर्दनाक हादसे देखने को मिला. मिनी ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक चला रहे देवेंद्र दास और उनकी मां अनीता देवी की मौत हो गई. जबकि पत्नी घायल है.
भीड़ ने किया हंगामा
मिनी ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोगों को एसकेएमसीएस ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मां-बेटे की मौत हो गई. दो लोगों की मौत से आक्रोशित लोगों ने बथनाहा के कमल के पास सड़क जाम कर दिया है और इस मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे.
घायल पत्नी की हालत भी है गंभीर
बता दे की दोनों मृतक मां और बेटे बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा गांव के निवासी थे इस दुर्घटना में एक महिला जख्मी भी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है सड़क पर जाम लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने और बुझाने की कोशिश कर मामले को सुलझाने की कोशिश में लगी है.
ये भी पढ़ें-Karnataka में मक्के के नीचे दबकर 7 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने की…