Sitamarhi Clash: बिहार के सीतामढ़ी जिले में सोमवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. घटना के ढेंगा गांव की है. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दस अन्य घायल हो गए हैं.
Sitamarhi Clash: 5 उपद्रवियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया
सीतामणि पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पाँच उपद्रवी आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है” एसडीपीओ सदर १ राम कृष्णा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इलाके में शांति बनी हुई है. कार्रवाई जारी है.
सुप्पी थाना अंतर्गत आपसी विवाद में दो लोगो की मृत्यु के संबंध में जानकारी देते एसडीपीओ सदर १ श्री राम कृष्णा। pic.twitter.com/eaOznB15el
— SITAMARHI POLICE (@SitamarhiPolice) October 14, 2024
20 लोगों को हिरासत में लिया गया है
सुप्पी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है और घायलों का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
सीतामढ़ी के एसपी मनोज तिवारी के अनुसार, “यह घटना ढेंगा गांव में हुई जब दो समूहों के लोग एक पुराने विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों लोग मामले को सुलझाने के लिए मौके पर गए थे, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.”
पुराने झगड़े के चलते हुई झड़प
मामले से अवगत लोगों के अनुसार, देवी दुर्गा के विसर्जन समारोह के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, उन्होंने कहा कि घटना के पीछे का कारण दोनों समूहों के बीच पुराना झगड़ा है.
सीतामढ़ी झड़प से हुई हिंसा से जुड़े एक और मामले में 74 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई.
सीतामढ़ी के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर सुप्पी और बेलसंड थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-