Friday, February 7, 2025

Nishikant Dubey-Sita Soren nomination : निशिकांत दूबे और सीता सोरेन और भाजपा से किया नामांकन, राजनाथ सिंह रहे मौजूद

Nishikant Dubey-Sita Soren nomination : JMM चीफ शीबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. सीता सोरेन ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है और बीजेपी ने सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया है. सीता सोरेन ने शुक्रवार को दुमका से बतौर बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया है. सीता सोरेन के नामांकन के समय शीर्ष नेतृत्व की तऱफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौके पर मौजूद रहे.

Nishikant Dubey-Sita Soren nomination: गोड्डा से निशिकांत दूबे ने नामांकन किया

सीता सोरेन के आलावा झारखंड के एक बड़े नेता निशिकात दूबे ने गोड्डा से नामांकन दाखिल किया है.   बीजेपी के नेता निशिकांत दूबे ने दूसरी बार लोकसभा के लिए गोड्डा से नामांकन किया है.नामांकन के लिए निशिकांत  दूबे ट्रेन से देवघर से गोड्डा पहुंचे.

सीता सोरेन ने जेएमएम को कहा भ्रष्टाचारी , कांग्रेस पर भी किया हमला 

बीजेपी से नामांकन दाखिल करने के बाद जेएमएम के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए सीता सोरेन ने जमकर हमला किया. सीता सोरेन ने प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएम के नौकर के घर से मिले आकूत धन को लेकर  कटाक्ष किया कि यहां पीएस के सेवकों के घर पेसे मिल रहे हैं. सीता सोरेन ने जेएमएम के साथ कांग्रेस पर भी निशान साधा . सीता सोरेन ने कंग्रेस नेता धीरज साहू के घर पड़े छापे और वहां मिले करोड़ के कैस का मुद्दा उठाते हु एकहा कि कांग्रेस में जड़ तक भ्रष्टाचार व्याप्त है.

 यहां गरीबों के साथ हो रहा है विश्वासघात- राजनाथ सिंह , रक्षा मंत्री 

वहीं सीता सोरेन की बात को आगे बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड मे गरीबों का खूम पीया जा रहा है, और इसकी सजा मिलनी चाहिये.रक्षा मंत्री ने मौजूदा जेएमएम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां गरीबो के साथ धोखा और विश्वासघात हो रहा है. ईडी सीबीआई के दुरुपयोग की शिकायत पर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि  ईडी सीबीआई विरोधियों के खिलाफ जांच करा रही है इनलोगों ने खूब कोशिश की लेकिन हमारे खिलाफ कुछ मिला नहीं . राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने कहा है कि जहां कहीं भी भ्रष्टाचारी मिल जाए, चाहे  जिस भी पार्टी का हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये.रक्षा मंत्री ने कहा कि हम ये नही बताते है कि इडी सीबीआई को किसके यहां और क्या करना है.

ये भी पढ़े :- Brij Bhushan Sharan Singh: पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण पर यौन…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news