SIT Report on Hathras : हाथरस हादसा मामले में स्पेशल जांच टीम (SIT) ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.रिपोर्ट में जिले के एसपी -डीएम समेत 100 से ज्यादा लोगों के बयान रिकॉर्ड किये गये हैं. हादसे के बाद सीएम योगी ने SIT बनाने का निर्देश दिया था और मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को हाथरस सत्संग हादसा मामले में 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी थी . ये जांच आगरा जोन एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ कमिश्नर वी. चैत्र को सौंपी गई थी. इस जांच रिपोर्ट को फिलहाल बयानों और शुरुआत में आये तथ्यों के आधार पर तैयार किया गया है. जानकारी आ रही है कि रिपोर्ट के आधार पर शाम तक कुछ बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
SIT Report on Hathras : मुख्यमंत्री ने निर्देश पर बनी थी SIT
सीएम योगी निर्देश पर मंगलवार को हादसे वाले दिन एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में SIT का गठन किया था. इस टीम में मंडलायुक्त चैत्रा बी.को भी शामिल किया गया था. हलांकि सीएम योगी ने रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मांगी थी लेकिन हादसे के बाद वहां के हालात के कारण बुधवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य और फिर उसी दिन दोपहर में सीएम का दौरा होने के कारण SIT की जांच रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी.
SIT ने डीएम एसपी समेत 100 लोगों के बयान किये दर्ज
सीएम के घटना स्थल पर दौरे से वापस जाने बाद जांच तेज हुई और फिर लोगों के बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया गया. गुरुवार शाम तक करीब सौ लोगों से एसआईटी ने पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किये. जांच टीम ने अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. अब शासन के स्तर पर ये जानकारी दी जायेगी कि पहली रिपोर्ट में किस किस को इस घटना के लिए दोषी पाया गया है, और कहां कहां लापरवाही बरती गई है.
यूपी में ही हैं बाबा, पुलिस की कर रहे हैं मदद- एपी सिंह, वकील
आपको बता दें कि घटना के चार दिन बीत चुके हैं,लेकिन अब तक सत्संग करने वाले बाबा भोले उर्फ सूरजपाल उर्फ नारायण साकार यूपी पुलिस की पहुंच से दूर है. वहीं बाबा के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि बाबा कहीं भागे नहीं हैं बल्कि यूपी में रहकर जांच में पुलिस की मदद कर रहे है.
वहीं वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर इस समय अस्पताल में भर्ती है. मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.अब वकील के दावे ने मामले को उलझा दिया है और पुलिस की दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.