सिरसा : हरियाणा के सिरसा(Sirsa) में सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की सभा में उस समय स्थिति बेहद असहज हो गई जब एक महिला ने अपनी शिकायत ना सुने जाने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के सामने अपना दुपट्टा उतार कर फेंक दिया. तत्काल आसपास के लोगों ने महिला सरपंच को पकड़ा, उसका दुपट्टा उठकर दिया और फिर उसे स्टेज से नीचे उतार कर ले गये.
दरअसल सिरसा में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के तीन दिवसीय दौरे का अंतिम दिन है. सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोग सामने आकर सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लगातार 3 दिनों से जगह जगह पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का विरोध किया जा रहा है.
सिरसा के रानिया हल्के में सरपंच का आरोप
इसी दौरान आज सिरसा के रानियां हल्के में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक महिला मंच पर चढ़ी. महिला ने पहले सीएम को कहा कि वो खुश है कि सरकार ने इस बार सरपंच के चुनाव में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया है . फिर महिला ने कहा कि उसने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ा है और जीती लेकिन सरपंच बनते ही उसके पति पर जानलेवा हमला हुआ है.महिला ने कहा कि उसने चुनाव लड़कर कोई गुनाह तो नहीं किया.इस बीच महिला जब बोल रही थी तो सीएम खट्टर महिला को बोलने से रोकते हुए नजर आये और उन्होंने कहा कि हम अलग से बात कर सकते हैं.इस पर महिला नाराज हो गई और उसने कहा कि “हिंदुस्तान की एक औरत की इज्जत दुखती है, कोई सुनता नहीं है औऱ ये कहते हुए वो अपना दुपट्टा सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के आगे उतार कर फेंक देती है और बोलती है ये लो हिंदुस्तानी औरत का दुपट्टा. महिला के इस तरह अचानक उग्र हो जाने से आस पास के लोग सकते में आ गये . आनन फान में महिला सरपंच को मंच से नीचे उतार कर अलग ले जाया गया.
सिरसा में सीएम मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान हंगामा , एक महिला सरपंच ने अपनी शिकायत ना सुने जाने पर सीएम खट्टर के सामने अपना दुपट्टा उतार कर फेंका#Haryana #ManoharLalKhattar #BreakingNews pic.twitter.com/lRZSAJzoqy
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 15, 2023
कार्यक्रम के आयोजको ने इसे राजनीतिक मुद्दा बताया
कार्यक्रम के आयोजको ने इसे एक राजनीति मुद्दा बता कर टालने की कोशिश की लेकिन आम लोग बोलते नजर आये कि आप उनकी बात सुनते क्यों नही है ? महिला लगातार बोलती रही लेकिन उसे मंच से उतार कर अलग ले जाया गया.
रविवार को किसानों पर किया लाठी चार्ज
आज की घटना से पहले कल यानी रविवार को भी सीएम के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बवाल हुआ. सिरसा में ही सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में कुछ किसान सीएम से मिलने पहुंचे. किसान सीएम के सामने अपनी समस्या रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया . लाठी चार्ज में 100 के करीब किसान घायल हुए.
सिरसा : दबवाली में CM के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम से मिलने की मांग लेकर पहुंचे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज , सौ से अधिक किसान घायल हुए. किसान अपनी मांगे सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने रखना चाहते थे.#sirsa #Haryana pic.twitter.com/hFx61rfIR7
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 14, 2023