बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में हैं। वह इस समय जाह्नवी कपूर के साथ अपनी रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली है। हालांकि, इसी बीच एक नई खबर ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। सिद्धार्थ अब एक कॉमेडी से भरपूर फिल्म में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं…
कब शुरू होगी फिल्म?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मशहूर प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ एक नई कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होगी। इस फिल्म को राज शांडिल्य निर्देशित करेंगे, जो अपनी हंसी से भरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। एक सूत्र ने इस बारे में कहा, “यह एक बड़े बजट की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें भरपूर मनोरंजन होगा। सिद्धार्थ, महावीर जैन और राज शांडिल्य की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित है। यह फिल्म 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होगी। इसकी कहानी और किरदार इतने खास हैं कि यह एक अनोखी फ्रेंचाइजी बन सकती है।”
इस साल दो फिल्में लाएंगे महावीर जैन
प्रोड्यूसर महावीर जैन इस साल दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके पास दो मजेदार फिल्में हैं। पहली यह अनाम कॉमेडी फिल्म है और दूसरी एक क्रिएचर कॉमेडी, जिसमें कुछ अलग अंदाज देखने को मिलेगा। दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट्स बेहद अनोखी हैं और बड़े पैमाने पर मनोरंजन के लिए बनाई जा रही हैं।
थ्रिलर फिल्म में भी दिखेंगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ के पास सिर्फ कॉमेडी फिल्म ही नहीं, बल्कि एक रोमांचक फोक थ्रिलर भी है। उनकी फिल्म 'वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' भी 2025 में रिलीज होगी। कुछ समय पहले सिद्धार्थ ने ही इस फिल्म का एलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से किया था।