प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने के लिए मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला Shyam Rangeela मंगलवार को भी नामांकन की कोशिशों को जारी रखे हुए है. उन्होंने आज एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन करने से रोका जा रहा है. श्याम रंगीला के वीडियो में पुलिस वाले उन्हें 12 बजे के बाद आकर नामांकन करने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं. क्योंकि अभी पीएम मोदी का नामांकन होना है. श्याम ने एक्स पर पोस्ट किए वीडियो को कैप्शन दिया, “वाराणसी चुनाव आयोग कार्यालय 14 मई, सुबह 9.15 बजे लगभग पहुँच गये है, कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा, लेकिन नामांकन की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है हमने”
वाराणसी चुनाव आयोग कार्यालय
14 मई, सुबह 9:15 बजे लगभग पहुँच गये है,
कहीं से कोई जवाब नहीं आ रहा,
लेकिन नामांकन की उम्मीद अभी भी नहीं छोड़ी है हमने pic.twitter.com/MfirxtfNZk— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024
चुनाव आयोग को फोन करने की कोशिश का फोटो भी शेयर किया
मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने चुनाव आयोग और अधिकारियों को किए फोन का स्क्रीन शोट्स भी शेयर किया. उन्होंने लिखा“@ECISVEEP @SpokespersonECI, please Respond, मेल,कॉल, office सब कोशिश कर ली, कहीं से कोई जवाब नहीं है तीन घंटे है , कृपया हमारा नामांकन ले लीजिए”
@ECISVEEP @SpokespersonECI please Respond,
मेल,कॉल, office सब कोशिश कर ली, कहीं से कोई जवाब नहीं है
तीन घंटे है , कृपया हमारा नामांकन ले लीजिए pic.twitter.com/yiZgTLQKvc— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 14, 2024
सोमवार को भी नहीं हो पाया था Shyam Rangeela का नामांकन
श्याम रंगीला का कहना है कि वो सोमवार 13 मई को भी अपने 10 प्रस्तावों के साथ वाराणसी डीएम ऑफिस पहुंचे थे लेकिन दिनभर खड़े रहने के बाद उन्हें नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया. श्याम रंगीला ने वीडियो शेयर कर लिखा, “आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आँखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूँ ,फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, कल फिर कोशिश करेंगे”
आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आँखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूँ ,फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा🙏🏽
प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, कल फिर कोशिश करेंगे pic.twitter.com/Uf6VZNK4sJ— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 13, 2024
अब तक क्या-क्या आरोप लगाए श्याम रंगीला ने
आपको बता दें वाराणसी सीट से नामांकन प्रक्रिया 7 मई को शुरू हुई, लेकिन श्याम ने 10 मई को आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन फॉर्म प्राप्त करना अनावश्यक रूप से जटिल था. उन्होंने दावा किया कि वह और कई अन्य लोग नामांकन दाखिल करने का इरादा रखते थे, लेकिन ऐसा करने में असमर्थ रहे.
श्याम ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कहते हैं कि, ‘मैंने लोगों को नामांकन प्राप्त करने की कोशिश में रोते हुए देखा है. लोग सुबह आठ बजे से ही समाहरणालय में इंतजार कर रहे हैं. उन्हें फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. अधिकारी हमसे मामले को समझने के लिए कह रहे हैं और हम समझ रहे हैं कि हमें फॉर्म क्यों नहीं दिया जा रहा है.’
श्याम ने आगे अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि 10 मई का पूरा दिन बर्बाद हो गया. इसके बाद बताया गया कि श्याम के पास प्रस्तावक नहीं थे इसलिए उनका नामांकन नहीं हो जाया. इसके बाद प्रस्तावकों का इंतज़ाम कर श्याम ने अपनी कोशिश जारी रखी.
श्याम रंगीला ने भारत के चुनाव आयोग को भी पत्र लिखकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद आने वाली बाधाओं को उजागर किया और चुनाव आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म भर सकें.
इस बीच आपको बता दें आज यानी 14 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र में नामांकन की आखिरी तारीख है. सुबह पीएम मोदी ने अपना पूरी शान ओ शौकत के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-PM Modi Nomination: वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर एनडीए सहयोगी रहे साथ