Sunday, February 23, 2025

शुभमन गिल ने रचा इतिहास… वनडे इंटरनेशनल में तोडा हाशिम अमला का बड़ा रिकार्ड

Shubman Gill :  भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में हाशिम अमला का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 2500 रन बनान की उलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया. शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकार्ड आपने नाम कर लिया है.

Shubman Gill ने 50वें मैच में बनाया रिकार्ड 

शुभमन गिल ने ये शानदार उपलब्धि अपने 50वें वन डे इंटरनेशनल में हासिल किया है. इस उपलब्धि के साथ गिल ने साउथ अफ्रीकी के दिग्गज क्रिकेटर हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. अमला ने सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकार्ड 51 मैच में पूरा किया था.

इन खिलाडियों के नाम है ODI मे सबसे तेज 2500 रन बनान का रिकार्ड

  1. शुभमन गिल (भारत)- 50 इनिंग्स- 2500 रन
    हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 51 इनिंग्स- 2500 रन
    3. इमाम उल हक (पाकिस्तान) – 52 इनिंग्स – 2500  रन

इस समय इंडियान टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल जबर्सदश्त फॉर्म में हैं. गिल ने 6 फरवरी को नागपुर मे खेले गए सीरीज के पहले मैच में 96 गेंदों पर धुंआधार 87 रन बनाए और वहीं 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गये दूसरे वनडे में 52 गेंदों पर 60 रन बनाए थे.

तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.

तीसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टॉम बैंटन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

चैपिंयस ट्रॉफी से पहले इस तरह से शुभमन गिल के जबर्दस्त फॉर्म में रहने से भारतीय टीम में इस सीरीज को  जीतने  उम्मीद बढ़ गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news