Monday, December 23, 2024

ShriRam Temple :राममंदिर निर्माण के प्रथम चरण का काम लगभग पूरा,ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर ShriRam Temple निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.उम्मीद है कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. जनवरी 2024 में मंदिर ShriRam Temple के भव्य शुभारंभ का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक की तय जानकारी के मुताबिक जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

ShriRam Temple की तस्वीरें जारी

मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को दिखाने के लिए राम जन्मभूमि तार्थ क्षेत्र ने आज ट्वीटर पर कुछ तस्वीरे साझा करते हुए निर्माण कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी दी है.

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

गर्भगृह और छत का काम पूरा

तीर्थ क्षेत्र का तरफ से जानकार दी गई है कि प्रथम चल का काम चल रहा है. मंदिर में गर्भगृह का काम पूरा कर लिया गया है . छत का काम पूरा कर लिया गया है और अब प्रथम तल पर काम शुरु कर दिया गया है.

AYODHYA RAM MANDIR 21T FLOOR
AYODHYA RAM MANDIR 21T FLOOR

मंदिर के निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर 24 घंटे काम चल रहा है. गर्भगृह में मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है.इन तस्वीरों में मंदिर की गर्भ गृह के बाद प्रथम तल के निर्माण की खूबसूरत तस्वीर दिखाई दे रही हैं.

तो मंदिर के गलियारों और छतों तक पर उकेरी गई कलाकृतियां न सिर्फ भव्यता को बढ़ा रही बल्कि उसे अद्वितीय भी बना रही है

ShriRam Mandir Ayodhya
ShriRam Mandir Ayodhya

मंदिर में चल रहे  निर्माण कार्य की प्रगति के लिए 9 जुलाई को मीडिया को आमंत्रित किया गया है.

राम मंदिर निर्माण योजना के तहत मंदिर का निर्माण तीन चरणों मे परा किया जायेगा. पहले चरण को दिसंबर 2023 तक पूरा किया जायेगा, वहीं दूसरा चरण दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 2025 में मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news