अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर ShriRam Temple निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.उम्मीद है कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. जनवरी 2024 में मंदिर ShriRam Temple के भव्य शुभारंभ का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक की तय जानकारी के मुताबिक जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर चल रहा निर्माण कार्य
Construction work going on as per schedule on the first floor of Shri Ram Janmabhoomi Mandir. pic.twitter.com/Qh86K3v0ou
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) July 8, 2023
ShriRam Temple की तस्वीरें जारी
मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति को दिखाने के लिए राम जन्मभूमि तार्थ क्षेत्र ने आज ट्वीटर पर कुछ तस्वीरे साझा करते हुए निर्माण कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी दी है.
गर्भगृह और छत का काम पूरा
तीर्थ क्षेत्र का तरफ से जानकार दी गई है कि प्रथम चल का काम चल रहा है. मंदिर में गर्भगृह का काम पूरा कर लिया गया है . छत का काम पूरा कर लिया गया है और अब प्रथम तल पर काम शुरु कर दिया गया है.
मंदिर के निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर 24 घंटे काम चल रहा है. गर्भगृह में मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है.इन तस्वीरों में मंदिर की गर्भ गृह के बाद प्रथम तल के निर्माण की खूबसूरत तस्वीर दिखाई दे रही हैं.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में स्तंभों, पीठिका तथा अन्य स्थानों पर सज्जित होने के लिए शास्त्रीय ग्रंथों में वर्णित कथाओं के आधार पर सुंदर मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है।
इन मूर्तियों को निर्माण प्रक्रिया की सारिणी के अनुसार निर्दिष्ट स्थानों पर प्रस्थापित किया जाएगा। pic.twitter.com/ukRqF58xyd
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) May 18, 2023
तो मंदिर के गलियारों और छतों तक पर उकेरी गई कलाकृतियां न सिर्फ भव्यता को बढ़ा रही बल्कि उसे अद्वितीय भी बना रही है
मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के लिए 9 जुलाई को मीडिया को आमंत्रित किया गया है.
राम मंदिर निर्माण योजना के तहत मंदिर का निर्माण तीन चरणों मे परा किया जायेगा. पहले चरण को दिसंबर 2023 तक पूरा किया जायेगा, वहीं दूसरा चरण दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 2025 में मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा.