अयोध्या : इस रामनवमी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित श्री रामलला के मुख मंडल पर स्वयं सूर्यदेव तिलक Suryatilak करेंगे. ये अद्भुत दृश्य 17 अप्रैल को होने वाली इस रामनवमी पर दोपहर ठीक 12 बजे दिखाई देगा. इसके लिए अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 8 अप्रैल को एक ट्रायल किया गया,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
देखिए कैसे राम नवमी के दिन होगा प्रभु श्री राम का 'सूर्य तिलक अयोध्या: राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे प्रभु श्री राम का होगा 'सूर्य तिलक'इसका ट्रायल किया गया।प्रभु की कृपा से पीएम मोदी ने राम भक्त का सपना साकार किया है #shriram #raamnaam #ayodhya #RamNavami #suryatilak pic.twitter.com/x2aZFYEEsj
— Sushant Mukherjee (@nnsushant) April 12, 2024
Suryatilak से रौशन हुआ श्री राम का मुखमंडल
इस वीडियो में देख सकते है कि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास श्री रामलला की आरती उतार रहे हैं. इस बीच सूर्य की किरण सीधे श्रीराम के मुखमंडल पर पड़ती है. ये किरण श्रीराम के मुखमंडल पर उनके उज्ज्वल भाल को और दिव्य बन देती है. सूर्य की इस किरण से भगवान श्रीराम के मुख की आभा और चमक उठती है. यहां मौजूद मंदिर के पदाधिकारियों को मुताबिक एक बार सफल ट्रायल हो गया है, लेकिन इसे और अच्छी करह से करने के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर से यही प्रक्रिया दोहराई जायेगी.
सूर्यतिलक का मैकेनिज्म रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया है तैयार
अयोध्या के श्रीराम मंदिर के गर्भगृह की पूरी डिजाइनिंग रुड़की इंजीनियरिंग कालेज के वैज्ञानिकों ने की है. इस मंदिर के गर्भगृह को इस तरह से तैयार किया गया है कि हर साल रामनवमी के दिन दोपहर के 12 बजे 4 से 5 मिनट के लिए सूर्यदेव की किरणें सीधे श्रीराम के ललाट पर गिरेगी. वैज्ञानिकों को इस मैकेनिज्म को तैयार करने में तकरीबन 2 साल का समय लगा है. 2021 में श्रीराम के मंदिर के गर्भगृह के डिजाइनिंग का काम शुरु हुआ था. भगवान श्रीराम के मस्तक पर सूर्य तिलक का मैकेनिज्म तैयार करने मे बैंगलोर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स (IIA) ने भी मदद की है. अब इस मैकेनिज्म के साथ हर साल रामनवमी के मौके पर दोपहर के 12 बजे भगवान श्रीराम के बालरुप विग्रह पर सूर्यदेव की किरणें पड़ेंगी. जिस समय सूर्य की किरण भगवान श्रीराम के ललाट पर गिरती है, तो ऐसा लगता है जैसे श्रीराम के ललाट पर सूर्य की किरणें तिलक लगा रही है. ये सूर्य की किरण बिल्कुल भगवान श्रीराम की मूर्ति के ललाट पर गिरती है.
रामनवमी पर विशेष पूजा की तैयारी, दूरदर्शन पर देख सकेंगे लाइव
इस रामनवमी पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र विशेष पूजा का तैयारी कर रहा है.दोपहर 12 बजे सूर्यतिलक के अद्भूत दृश्य को दूरदर्शन पर प्रशारित किया जायेगा. राममंदिर में दर्शन के इंचार्ज गोपाल जी के मुताबिक रामनवमी सूर्य तिलक के उस अद्भुत दृश्य को दूरदर्शन पर प्रसारित किया जायेगा. लोग दोपहर 12 बजे अपने अपने घरों में या जो जहां हैं, वहीं से अय़ोध्या के मंदिर में होने वाले इस दिव्य आयोजन को देख सकते हैं.