Friday, February 7, 2025

ShriRam Mandir Viral Video : श्रीराम के आगमन की खुशी में देश और विदेश में झूम रहे हैं लोग-

नई दिल्ली  आखिरकार  500 वर्षों को लंबे इंजतार के बाद एक बार फिर से वो दिन आ ही गया जब मर्यादापुरुषोत्तम  श्री राम अपने मूल जन्मस्थान पर विराजमान होने के लिए पधार रहे हैं. इस मौके पर श्री प्रभु की जन्मभूमि में तो उत्सव का माहौल है ही, पूरे देश में दीवाली का वातारवण बन गया है. देखिये किस तरह से अयध्या का राम मंदिर अपने प्रभु  के स्वागत में रौशनी से नहा कर खड़ा है. सोशल मीडिया पर ShriRam Mandir Viral Video बना कर लोग तरह तरह से श्रीराम के प्रति अपना स्नेह और भक्ति जता रहे हैं. हर किसी को बस 22 जनवरी की सुबह का इंतजार है.

ShriRam Mandir Viral Video में आलोकिक छटा निखरी  

पूरे देश में लोग घर घर में भगवा लहरा रहे हैं. लोग घर घर भगवा लहरा कर श्रीराम के अपने जन्मभूमि में बने नये घर में उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. श्री राम के मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.देखिये एक झलक

प्रभु श्रीराम बस कुछ ही देर में पहुंचे जायेंगे अपने नये आवास

बस कुछ घंटो में प्रभु श्रीराम अपने नये घर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान हो जायेंगे. श्री राम राम मंदिर के गर्भ गृह में प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कर दिये जायेंगे.अभी मंदिर का केवल एक तल बना है. अगले दो साल में मंदिर पूरी तरह से बन कर तैयार हो जायेगा. आज के दिन के स्वागत के लिए प्रभु के मंदिर को बेहतरीन रौशनी और  फूलों से सुसज्जित किया गया है.

विदेशों में भी श्रीराम के आगमन की खुशी 

अयोध्या औऱ पूरे भारत में तो प्रभु श्रीराम के स्वागत की तैयारी हो ही रही है, विदेशों में भी खास तरह  से श्रीराम के स्वागत के लिए आयोजन किये जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह से राम मंदिर के पांच सौ वर्षो के संघर्ष को याद कर रहे हैं.

अमेरीका में भी भगवा लहराकर श्री राम के स्वागत की तैयारी   

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को 22 जनवरी का इंतजार है.  श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में वहां रहने वाले भारतीय अपने कारों पर भगवा लगा कर घूम रहे है.

ये भी पढ़ें :-

Ayodhya : श्रीराम के गृहप्रवेश के लिए दुल्हन की तरह तैयार हुई अयोध्या, 500…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news