दिल्ली : दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा मर्डर में इस्तमाल आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियों में फेंक दिया था. जबकि चॉपड़ उसने महरौली के 100 फुटा रोड वाले कूड़ेदान में फेक दिया था.
आफताब की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की टीम 2 बार गुरुग्राम में उन झाड़ियों की जांच कर चुकी है लेकिन अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है.
पहले दिन 18 नवंबर की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियों से कुछ सबूत लेकर निकली थी, जिसे CFSL जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद 19 नवंबर की जांच में दिल्ली पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम गयी थी लेकिन उस दिन दिल्ली पुलिस खाली हाथ ही वापस लौटी.
आफताब ने श्रद्धा को काटने के लिए लोहे को काटने वाली आरी का इस्तेमाल किया था. दिल्ली पुलिस आफताब को उस दुकान पर भी लेकर गयी थी जहाँ से आफताब ने आरी में लगने वाला ब्लेड खरीदा था. हार्डवेयर की ये दुकान आफताब के घर से महज 250 मीटर ही दूर है.
आफताब ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काटने के बाद आरी और ब्लेड फेंकने के लिए वो कार में लिफ्ट लेकर गुरुग्राम गया था, जिससे वह ट्रैक न हो सके.