Monday, December 23, 2024

श्रद्धा वाल्कर मामला: आज फिर आरोपी आफताब का हो रहा है पॉलीग्राफ टेस्ट, सोमवार के हमले के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का मंगलवार को फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है. सुबह पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी लाई. एफएसएल कार्यालय के बाहर मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था. सोमवार को करीब सात घंटे तक एफएसएल के अधिकारियों ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया. इस बारे में जानकारी देते हुए एफएसएल के उप निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा कि पॉलीग्राफ टेस्ट आगे भी जारी रहेगा और “नार्को टेस्ट की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.”

सोमवार को आफताब पर हुआ था हमला
आफताब अमीन पूनावाला की सुरक्षा को सोमवार को उसपर हुए हमले के बाद बढ़ाया गया है. सोमवार को तलवार से लेस कुछ लोगों ने उस वैन में घुसने की कोशिश की थी जिसमें आफताब को ले जाया जा रहा था. शाम के करीब 6 बजकर 44 मिनट पर ये घटना हुई. हलांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. लेकिन हमलावर इतने आक्रोशित थे की उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों को उनपर पर बंदूक तक ताननी पड़ी.

वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हमलावर वैन का पीछा करते देखे जा सकते हैं. वो आफताब तक पहुंचने के लिए वन का दरवाज़ा खोलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लेकिन वैन में बैठे पुलिसकर्मी की सूझबूझ से ये प्रयास सफल नहीं हो पाया.

पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
हमले के बाद सतर्कता दिखाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों, गुरुग्राम निवासी कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रशांत विहार थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news