मुंबई (Mumbai)
जब से श्रद्धा वॉकर हत्या मामले का खुलासा हुआ है और आफताब पूनावाला के आरोपी होने का पता चला है तब से आफ़ताब पूनावाला का पूरा परिवार लापता (untraceable) है. महाराष्ट्र के मानिकपुर की पुलिस लगातार परिवार से संपर्क करने की कोशिश में है लेकिन किसी का कोई पता नहीं है.
मानिकपुर पुलिस के मुताबिक श्रद्धा के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मानिकपुर बुलाकर आफ़ताब का बयान लिया उसके बाद से ही आफ़ताब का परिवार अज्ञात जगह पर शिफ्ट हो गया. पुलिस को बिना कोई जानकारी दिये आफताब का पूरा परिवार किसी अज्ञात स्थान पर चला गया. पुलिस को शक है कि आफताब के परिवार को बेटे की करतूत का अंदाजा हो गया था. इसलिए जल्दबाजी में शिफ्ट हुआ. पुलिस को सूचना नहीं दी, शिफ्टिंग के समय आफ़ताब भी घर पर आया था. आफ़ताब ने भी घर से अपना सामान समेटा. मॉनिकपुर पुलिस के मुताबिक पहले बयान के बाद ही आफताब का परिवार शिफ्ट हो गया था. दूसरी बार आफ़ताब को 3 नवंबर को पुलिस ने बुलाया और केस का खुलासा हुआ,फिर मानिकपुर पुलिस 8 नवंबर को दिल्ली गयी .