Thursday, October 17, 2024

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आरोपी सांसद Brij Bhooshan Singh का शक्ति प्रदर्शन,कैसरगंज में किया विशाल जनसभा का आयोजन

गोंडा – महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह Brij Bhooshan Singh  का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. महिला पहलवानों के तमाम आरोपों के बावजूद मोदी सरकार ने बृजभूषण सिंह Brij Bhooshan Singh को ना केवल अपने साथ बनाए रखा है बलकि उन्हें बचाने की तमाम कोशिश कर रही है.

Brij Bhooshan Singh की विशाल जनसभा

इस बीच कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhooshan Singh ने आज एक विशाल रैली की. दरअसल में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में श्री रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय बालपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. सांसद बृजभूषण अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली स्थल पर पहुंचे. मंच से कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

Brij Bhooshan Singh ने शायरी से की भाषण की शुरुआत

मंच पर पहुंचते ही सांसद ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों से मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. आप मेरा प्रणाम स्वीकार करें.भाषण शुरू करने से पहले मंच से जय श्री राम और वंदे मातरम का जयकारा लगाया गया. भाजपा के आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह Brij Bhooshan Singh ने अपने उद्बोधन की शुरुआत शायराना अंदाज में की. सांसद ने कहा कि कभी गम और कभी जहर पिया जाता है ,तब कभी जा के जमाने में जिया जाता है.

मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई

शेर सुनाने के बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने भाषण शुरू किया. उनके निशाने पर थी कांग्रेस पार्टी. कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक दौर में भारत की 78 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन कब्ज़ा हो गई थी.  33 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन के कब्जे में है. 92 हजार सैनिकों को भारत ने बंदी बनाया था. अगर तब मोदी पीएम होते तो कई मुद्दों का हल निकल आता. 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. आप लोगों ने मोदी जी के हाथों को मजबूत किया था. वैसे ही 2024 में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. मोदी सरकार में एक नहीं कई बड़े काम हुए हैं. मन्दिर बना और सडकें भी बनी हैं. पूरे भाषण के दौरान सांसद ने सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाया. एक बार भी अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कुछ नहीं कहा. भाषम के अंत में मंच से कहा कि होइहैं वही जो राम रचि राखा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news