अपराध के प्रति जीरो टालरेंस का नारा देने वाली योगी सरकार में भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि तमाम कोशिशों के बावजूद इसका नजारा हर रोज प्रदेश में कहीं ना कहीं दिख ही जाता है. गुंडागर्दी करने वाले खुले आम वारदातों के अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला जालौन जिले के कदौरा थाना क्षेत्र का है. यहां एक दुकान में दुकानदार को अपनी मिठाई के पैसे ग्राहक से मांगना भारी पड़ गया.ग्राहक जो दबंग भी था,उसने मिठाई तो ली लेकिन पैसे देने में आनाकानी करने लगा. सामान का पैसा ना मिलने पर दुकानदार पैसे लेने पर अड़ गया. दोनों के बीच बहस हुई, और फिर उन दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ की जबर्दस्त मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में हुई कैद हुई.
मामला हलांकि पुलिस के पास पहुंच गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित शिकायत करेगा तो बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उत्तर प्रदेश के जालौन में दुकानदार को मिठाई का पैसा मांगना पड़ा भारी.दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ की मारपीट.पुलिस प्रशासन से बेखौफ गुंडा तत्व… @Uppolice #UttarPradesh pic.twitter.com/zsSyfK0fwz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 30, 2022