Monday, December 23, 2024

रणबीर कपूर की ‘Ramayan’ की शूटिंग हुई शुरू, सेट की फोटो हुई वायरल

डायरेक्टर नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म ‘Ramayan’ का हर कोई इंतज़ार कर रहा है. फिल्म की एक एक अपडेट पर दर्शकों का ध्यान है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नज़र आएंगे और साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नज़र आएंगी. फिल्म के प्रेप सेशन से रणबीर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी.

फिल्म के सेट से तस्वीरें हुई वायरल

बताया जा रहा है कि 3 अप्रैल से मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे एक्ट्रेस आकृति सिंह ने शेयर किया है. फिल्म के सेट के बाहर से दो फोटो शेयर कर एक्टर ने लिखा- ‘रामायण डे 1. एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की है उसमे अंडर कंस्ट्रक्शन सेट नज़र आ रहा है. इस फोटो में पुराने समय के पिलर्स और मंदिर का स्ट्रक्चर नज़र आ रहा है.

खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि फिल्म सिटी में गुरुकुल का सेट तैयार हो चूका है. यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट शूट करेंगे. वहीं एक्टर शिशिर शर्मा इसमें गुरु वरिष्ठ के रोल में नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें: Star Boy LOC ने दिल्ली में रवीश खन्ना के साथ अपने आने वाले गाने की वीडियो ‘पीनी है’ की लॉन्च

फिल्म ‘Ramayan’ के किरदार

बताया जा रहा है कि रणबीर भी इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. पिछले हफ्ते फिल्म के किरदारों से जुडी एक खबर सामने आई थी जिसमे बताया गया कि फिल्म में ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस साक्षी तंवर को रावण की पत्नी का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है. वो इस फिल्म में यश के अपोजिट नज़र आएगी.

आपको बता दें कि फिल्म में भगवान राम की माता रानी कौशल्या का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश, रावण का रोल करेंगे. मेकर्स इस फिल्म के पहले पार्ट को साल 2025 के सेकंड हाफ तक रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news