Wednesday, December 4, 2024

Khesarilal Yadav की अपकमिंग फिल्म “रिश्ते” की शूटिंग का मुहूर्त, खेसारी लाल का दिखा अलग अंदाज़

भोजपुरी सुपर स्टार Khesarilal Yadav और मशहूर अभिनेत्री रति पांडेय की फिल्म रिश्ते” की शूटिंग शुरू हो गयी है. इससे पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त संपन्न हुआ, जिसमें खेसारीलाल यादव अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे थे. फिल्म में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है और वे इस बार एक अलग ही लुक में नज़र आयेंगे.

Khesarilal Yadav की अपकमिंग फिल्म "रिश्ते" की शूटिंग मुहूर्त के साथ शुरू हुई
Khesarilal Yadav की अपकमिंग फिल्म “रिश्ते” की शूटिंग मुहूर्त के साथ शुरू हुई

फिल्म “रिश्ते” का निर्माण एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. कर रही है, जिसके निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. फिल्म के निर्देशक की बागडोर एक बार फिर से प्रेमांशु सिंह के हाथों में है, जो अब तक भोजपुरी सिने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फ़िल्में दे चुके हैं.

एस आर के म्यूजिक, प्रेमांशु सिंह और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी ने इससे पहले भी अपनी दमदार और फुल टाइम मनोरंजक फिल्मों से बॉक्स ऑफिस का मीटर भागने में माहिर रहे हैं. अब एक बार फिर से ये एक शानदार पटकथा वाली फिल्म के साथ आने वाले दिनों में नज़र आयेंगे. इस बार Khesarilal Yadav के अपोजिट रति पांडेय को चुना गया है, जिसके साथ पिछले साल उन्होंने फिल्म रंग दे बसंती पूरी की थी और वहां खेसारीलाल और शर्मिला आर सिंह ने रति की जमकर तारीफ भी की थी.

ये भी पढ़ें: RJD on Mandir: अयोध्या में बीजेपी ब्लास्ट करवा सकती है-अजय यादव, कलम और किताब देने वालों को जीभ काटने की धमकी दे रहे हैं-फतेह बहादुर

खैर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है, जिसको लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म “रिश्ते” आम जनता की कहानी पर बनने वाली अब तक की सबसे मजेदार फिल्म होगी. फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल को छूने वाली है और हम सभी इस फिल्म को बिग स्केल पर लेकर आने वाले हैं.

फिल्म में मेरा किरदार क्या है, इसका खुलासा भी जल्द करेंगे. लेकिन जो तस्वीर सेट से आई है, उसके अनुसार, अपने वर्तमान उम्र में भविष्य की कल्पना कर उस किरदार को जीना आसान नहीं है. मगर दर्शकों के लिए एक अभिनेता का यह कर्तव्य होता है कि वह हर तरह के किरदार में नज़र आये. उम्मीद करता हूँ मेरा यह किरदार सबों को पसंद आये.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news