दिल्ली
दिल्ली में बेलगाम बढ़े प्रदूषण की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. दिल्ली के लोग दमघोंटू दवा में जीने के लिए मजबूर हैं लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें नियंत्रण के नाम पर सांप सीढ़ी का खेल खेलने में मस्त है. दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे प्रदूषण का एक बड़ा कारण हरियाणा और पंजाब से बह कर आने वाली दूषित हवा है. इस हवा में पराली के जलने से उठ रहे जहरीले धुंए के मिश्रण ने दिल्ली वालों का जीना मुहाल कर रखा है. इस बीच स्पेस एंजेसी नासा ने एक तस्वीर जारी कर सबको चौंका दिया है.
नासा ने प्रदूषण को लेकर एक फोटो जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि कहां कहां पराली जलाई जा रही है. इस तस्वीर में हरियाणा के कुछ हिस्से और पंजाब के लगभग सभी हिस्सों में आग जलती हुई दिखाई दे रही है.
इस तस्वीर ने साफ कर दिया है कि कितनी बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है. हाल ही में प्रदूषण का लेवल बढ़ने पर पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कहा था कि यहां पराली जलाने पर रोक लगी हुई है और थोड़े बहुत लोग पराली जला रहे हैं. उसे भी रोक लिया जायेगा लेकिन ये तस्वीर कुछ और ही कहानी बयान कर रही है. नासा की ये तस्वीर 24 घंटे पुरानी है. तस्वीर 9 नवंबर को ली गई है.