Mumbai: BIBBOSS 15 की विजेता Tejaswi Prakash एक बार फिर सुर्खियों में आई अपने बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा के साथ एक नए लुक में नज़र आयी. तेजस्वी प्रकाश अपने लुक को बेहतर दिखाने में जरा भी कमी नहीं करती. वैसे तो वह हर लुक में ही बेहद खूबसूरत लगती है. लेकिन तेजस्वी के इस लुक को देखकर फैंस खुश हो जाएंगे.
हाल ही में, नागिन 6 का बेहद खूबसूरत किरदार तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर की पार्टी में शामिल हुई और अपने एथनिक लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. पार्टी में अपने लुक से धमाल मचा दिया. तेजस्वी प्रकाश की ड्रेस सोने की पन्नी की कढ़ाई से सजाया गया और नीला ऑम्ब्रे लहगा सेट था.
करन और तेजस्वी प्रकाश ट्रेडिशनल ऑउटफिट में एकता कपूर की पार्टी में पहुंचे.अगर दोनों की लुक की बात करे तो तेजस्वी ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था और प्लीज़िंग नैकलाइन के साथ ब्लाउज को इसके साथ पहना हुआ था. तेजस्वी प्रकाश ने मेकअप लाइट किया हुआ था और हाथों में सिल्वर चूडिया पहनी हुई थी. सॉफ्ट कलर के साथ अपने लुक को पूरा किया था. करन कुंद्रा ने कुर्ता और चूड़ीदार के साथ एम्ब्रॉइडेड वाली जैकेट पहनी थी. करन भी अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ कर रहे थे.
करन और तेजस्वी साथ में पेप्स पोज़ दे रहे थे और जमकर फोटोज क्लीक कराई. कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, फैंस इन्हे पसंद भी कर रहे है. वैसे भी करन और तेजस्वी की जोड़ी लोगो को बेहद पसंद है. फैंस अब काफी लम्बे समय से इन दोनों कपल की शादी का इंतज़ार कर रहे है. इस पार्टी में मोनी रॉय, धीरज धूपर, विवेक दहियां, दिव्यांका त्रिपाठी और भी सीरियल के स्टार्स गए थे.