Tuesday, December 24, 2024

Shilpi Raj का सावन स्पेशल गाना “गउरा रहीहें कुंवार” रिलीज के साथ हुआ वायरल

भोले बाबा का महीना सावन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी महिमा को समर्पित गानों का सिलसिला जारी है.श्रावण स्पेशल इन गानों की श्रृंखला में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की वॉइस सेंसेशन शिल्पी राज Shilpi Raj का नया गाना “गउरा रहीहें कुंवार” आज रिलीज हो गया है. यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और रिलीज के बाद ही यह वायरस होना शुरू हो गया है. इस गाने के जरिए शिल्पी राज Shilpi Raj ने भगवान शिव और मां गौरी के विवाह का एक प्रसंग संगीत में पिरोया है, जिसमें भगवान शिव की भूत बेताल से लैस बारात मां पार्वती के दरवाजे पर खड़ी है. लेकिन माता पार्वती के परिजन कह रहे हैं कि ऐसे वर से अच्छा है कि गौरी यानी पार्वती कुमारी ही रहे.

शिल्पी राज Shilpi Raj का यह गाना “गउरा रहीहें कुंवार” इन दोनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने यूनिक अंदाज में नजर आने वाली मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के भोजपुरी चैनल यानी टी सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज किया गया है. गाने को लेकर शिल्पी राज Shilpi Raj ने बताया कि भगवान शिव और मां गौरी के विवाह का यह प्रसंग बेहद दिलचस्प है. यह स्वाभाविक है कि किसी के माता-पिता अपनी बेटी का विवाह अच्छे वर के साथ ही करना चाहेंगे, जो मां गौरी के परिजनों की भी इच्छा थी. इसलिए जब भगवान शिव अपने बारात में भूत बेताल के साथ गांजा भांग पीते आए तो उनकी मां कह रही हैं कि ऐसे वर से तो अच्छा है कि गौरा कुमार ही रह जाए. भोले बाबा की कहानी हम लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं. जिसे हमने अपने इस गाने में नए अंदाज में पेश किया है. मुझे उम्मीद है कि यह गाना सबको बेहद पसंद आएगा और इसे भोजपुरी के दर्शक के साथ भगवान भोलेनाथ के भक्त भी खूब सराहेंगे.

आपको बता दें कि गाना “गउरा रहीहें कुंवार” को शिल्पी राज ने आवाज दी है. गाने के गीतकार विकास यादव हैं और और संगीतकार विजय चौहान हैं. वीडियो डायरेक्टर नयन मौर्य हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news