Shibu soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिसोम गुरु शीबू सोरेन की तबियत खराब हो गई है. रांची के मेंदांता अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद अब उन्हें एयर एंबिलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया है. दिल्ली में उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Shibu soren दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती
शीबू सोरेन के साथ उनके बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी साथ हैं.फिलहाल सर गंगा राम अस्पताल में उनकी जांच चल रही है.बताया जा रहा है कि शीबू सोरेन को सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.फिर डाक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली में गंगा राम अस्पताल भेजा गया है.
कौन हैं शीबू सोरेन
संयुक्त बिहार में अलग झाऱखंड राज्य की मांग रखने और नये राज्य के गठन में शीबू सोरेन की सबसे बड़ी भूमिका रही है. झारखंज राज्य बनने के बाद शीबू सोरने राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने. और इसके बाद अब उनके बेटे हेमेंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. शीबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष हैं . यूपीए के शासन काल में केंद्रीय मंत्री के तौर पर कोयला मंत्रालय संभाल रहे थे लेकिन झारखंड के बहुचर्चित चीरुडीह हत्याकांड ( 23 जनवरी, 1975) में नाम आने के बाद इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.
झारखंड में शिबू सोरने दिसों गुरु यानी सन्मार्ग दिखाने वाले गुरु और वरिष्ठ नेता के रुप में जाने सम्मानित हैं. 81 साल के दिसोम गुरु शीबू सोरेन को पिछले कुछ समय से सांस लेने में तकलीफ आ रही थी. डाक्टरों की सलाह पर उन्हें रांची में ही मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया है . दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनकी जांच चल रही है.