Saturday, November 9, 2024

Sheikhpura के नए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण, क्राइम कंट्रोल होगी पहली प्राथमिकता

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : Sheikhpura के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में बलिराम कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. मंगलवार को शेखपुरा पहुंचकर कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया. मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. साथ ही जिले के विधि व्यवस्था की जानकारी भी ली.

Sheikhpura
                                                                          Sheikhpura

जानकारी के मुताबिक एसपी बलीराम कुमार चौधरी रोहतास जिला निवासी हैं और वे भारतीय पुलिस सेवा के 2014 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में वे राज्य राज्यपाल के ओएसडी पद पर तैनात थे. इसके पूर्व नालंदा के हिलसा, शिवहर किशनगंज सहित कई जगहों पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रह चुके हैं. इसके साथ ही वह पटना नगर क्षेत्र के एएसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं..

Sheikhpura : अवैध शराब, अवैध खनन पर लगाई जाएगी रोक

मंगलवार को कार्यालय में पदभार ग्रहण करने पहुंचे एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही अवैध शराब, अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद मुझे पता चला कि जिले में साइबर क्राइम का फैलाव जोरों पर है. साइबर क्राइम कंट्रोल करना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल है. जिले में पहाड़ हो या बालू, अवैध खनन किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Rohtas: बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान व्यवसाईयों ने थाने का किया घेराव, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

एसपी ने बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच सामाजिक सद्भाव बना रहे इसको लेकर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे क्योंकि जब तक पुलिस और पब्लिक के बीच जन संवाद नहीं होगा तब तक पुलिस पब्लिक का सहयोग नहीं करेगी. आम लोगों के सहयोग से ही क्राइम का कंट्रोल किया जा सकता है. शहर में लगने वाली जाम की समस्या पर एसपी ने बताया कि यहां ट्रैफिक थाना खुला है लेकिन पुलिस वालों की अभी कमी है. ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा कर शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराया जाएगा. सोमवार की सुबह महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना सामने आई है जल्द ही इसका उद्वेदन किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news