Sunday, December 22, 2024

Sheikhpura: दहेज लोभियों ने नवविवाहित की गला दबाकर की हत्या, ससुराल वाले फरार

संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुर बाजार में रविवार की शाम एक विवाहिता की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर शेखपुरा (Sheikhpura) पहुंचे मृतक के भाई नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलधा गाँव निवासी श्रीकांत कुमार ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुर बाजार में रविवार की शाम एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना की सुचना मिलने पर शेखपुरा (Sheikhpura) पहुंचे
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुर बाजार में रविवार की शाम एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना की सुचना मिलने पर शेखपुरा (Sheikhpura) पहुंचे

Sheikhpura: मृतका की उम्र थी केवल 20 साल

मृतका की पहचान शेखोपुर बाजार निवासी स्व. कृष्णा मंडल के पुत्र मंतोष कुमार की 20 वर्षीय पत्नी कुसुम कुमारी के रूप में हुई. घटना को लेकर मृतका के भाई श्रीकांत कुमार ने पति सहित ससुराल वालों के ऊपर दहेज को लेकर गले में फांसी पर फंदा लगाकर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना के संबंध में श्रीकांत कुमार ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व मेरी बहन की शादी मंतोष कुमार के साथ हुई थी.

ये भी पढ़ें: घर में घुसकर दबंगों ने महिला सहित जेठ को मारपीट कर किया घायल, पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार

पति सहित ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे

शादी में हमने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भेज दिया था लेकिन शादी के बाद ही मेरी बहन को मायके से पैसा लाने के लिए पति सहित ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे और उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती थी. रविवार की शाम पड़ोसियों से सूचना मिली कि मेरी बहन को ससुराल वालों ने मार दिया है.

जब हम यहां पहुंचे तो उसका शव अर्थी पर रखकर क्रिया कर्म की तैयारी की जा रही थी. मुझे वहाँ देखकर बहन के ससुराल वाले फरार हो गए. जब घटना की सूचना पुलिस को दिया तो ग्रामीण मेरी बहन का शव उठाकर खेत की ओर लेकर गायब हो गए. जिसे देर रात पुलिस कर्मियों ने खोजकर जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके गले पर चोट के निशान है जिससे साफ जाहिर होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news