संवाददाता रविशंकर कुमार,शेखपुरा (Sheikhpura): 3 दिन से लापता एक युवक की लाश लावारिस अवस्था में गांव के पूरब स्थिति अधूरे बने मकान में मिली. इस घटना की सूचना पाते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
17 फरवरी से लापता था युवक
घटना जिले के हथियामा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव की है. स्थानीय थाना को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया. मृतक की पहचान बिहटा गांव निवासी दिनेश चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को रात में उसके दोस्त के द्वारा फोन करके बुलाया गया. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा.
आधे बने मकान में मिला शव
जिसके बाद अगले दिन परिवार ने उसके फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो सका. इसके बाद परिजन के द्वारा काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ नहीं पता चला. इसके बाद परिवार ने घटना को लेकर 18 फरवरी को हथियामा ओपी पहुंचकर प्राथमिक दर्ज कराई है. शेखपुरा के टेक्निकल टीम ने खोजबीन शुरू की. परिवार भी साथ में खोजबीन जारी रखे हुए था. परिवार को सोमवार की शाम 4 बजे लगभग गांव के पूर्व स्थिति एक अर्ध निर्मित मकान में उसका शव मिला है.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: एसपी की 11 लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, बीएसपी, आरएलडी को…
Sheikhpura SDPO अरविंद कुमार सैन ने बताया
पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बेरहमी से पहले ईंट पत्थर से मृतक के चेहरे को बिगाड़ी गया है और फिर उसकी हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ अरविंद कुमार सैन ने बताया कि दो युवक को शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ की जाएगी. फिर ही कोई एक्शन लिया जाएगा.