संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा : SHEIKHPURA बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में अपराधियों ने दिन दहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला बरबीघा थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर सबसे व्यस्त बाजार पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित गोल्ड लोन देने वाली स्मॉल फाइनेंस कंपनी, आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के शाखा में घटी। जहाँ अपराधी ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 2 करोड़ के सोने के जेवर ले भागे. सोने के साथ साथ बदमाश 2 लाख रूपये नगद भी ले गए. हैरत की बात ये है की फाइनेंस कंपनी में करोड़ों रूपये की लूट हो गयी और अगल-बगल के दुकानदारों को कानोंकान खबर तक नहीं हुई.
SHEIKHPURA में लुटेरों का आतंक
घटना के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने स्थानीय थाना बरबीघा पुलिस को सुचना दिया। जिसके बाद बरबीघा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दिया। घटना के संबंध में बैंक कर्मी स्मृति कुमारी ने बताया कि आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट किया. ग्राहक बनकर आए अपराधी ने कंपनी के कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और जाते-जाते कंपनी में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क व डिवीआर तोड़कर अपने कब्जे में ले लिया, साथ तीनों कर्मियों के मोबाइल भी अपने साथ ले गए.
मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर हम लोग यहां पहुंचे है और मामले की छानबीन कर रहे हैं।
PM Modi in Varanasi: पीएम ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया