शेखपुरा (रविशंकर कुमार) : Sheikhpura के नगर परिषद क्षेत्र के गिरीहिंडा में स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान में युवतियों एवं महिलाओं को स्वारोजगार स्थापना हेतु 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण ले रहे लोगों में काफी रुचि देखी जा रही है. वहीं संस्था के निर्देशक बालाजी ने बताया कि संस्थान में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है जिनमें इन लोगों को ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि यह लोग स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके.
![Sheikhpura](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/01/Capture-14.jpg)
आगे उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जिसका वह लाभ उठाएं और आत्मनिर्भरता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाये तथा इस कार्य में आने वाली किसी भी समस्या के निराकरण हेतु आरसेटी कार्यालय में संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया. मौके पर उपस्थित ब्यूटी पार्लर की ट्रेनर निशा कुमारी ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थी को ट्रेडिंग, फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, ब्लीच, वैक्स, मसाज एवं दुल्हन मेकअप सहित अन्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण ले रहे सोनम कुमारी, शांति देवी एवं सोनाली कुमारी ने बताया कि अपनी आत्मनिर्भर को लेकर हम लोग यह प्रशिक्षण कर रहे हैं ताकि प्रशिक्षण कर अपना रोजगार कर सके.
ये भी पढ़े :Nitish Kumar: सीएम ने लगाया साल का पहला जनता दरबार, मंत्रियों, अधिकारियों के साथ…