संवाददाता रविशंकर कुमार, शेखपुरा (Sheikhpura): शेखपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में तीन नकाबपोश महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मार पीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों ने पार्लर में घुसकर ब्यूटी पार्लर संचालिका को पहले मारपीट फिर सामान और पैसे लूट के फरार हो गई. घटना में संचालिका गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
![Sheikhpura](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-19-181912.png)
घायल ब्युटी पार्लर संचालिका सीता देवी ने बताया पूरा मामला
वही पीड़ित महिला की पहचान गोला रोड निवासी रंजीत साव की पत्नी सीता देवी के रूप में की गई है. इस संबंध में घायल ब्युटी पार्लर संचालिका सीता देवी ने बताया कि तीन नकाबपोश महिला मेरे ब्यूटी पार्लर में आई और मेकअप करने की बातें बोलकर पार्लर में आकर बैठ गई. जैसे ही एक महिला को मैंने मेकअप करना शुरू किया तभी तीनों ने मिलकर मेरे हाथ को रस्सी से बांध दिया.
ये भी पढ़ें: रोहतास: अवैध बालू से लदे दो ट्रक के साथ तीन लोग गिरफ्तार, 2…
जिसके बाद तीनों ने पहले मुझे लात घूसे मारे फिर वहां रखी कैंची से मेरे ऊपर हमला कर दिया. जिससे मैं वही बेहोश हो गई. वहीं बेहोश होने के बाद सभी महिला वहां से फरार हो गई. जब मुझे होश आया तो मैंने बाहर आकर शोर मचाया. बगल के दुकानदारों को इसकी भनक भी नहीं लगी. महिला ने जब निकलकर बगल के दुकानदारों को इसकी सूचना दी तो उसके द्वारा भी कोई खास मदद नहीं की गई.
Sheikhpura: पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
बाद में घायल अवस्था में ही सीता देवी नीचे पहुंची और एक दुकानदार के द्वारा अपने पति को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कहा है कि मामले की छानबीन की जा रही है.