Sunday, November 17, 2024

Sheikh Hasina resigne : बंग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट,सेना बनायेगी सरकार, हसीना ने देश छोड़ा

Shsheikh Hasina Resign : बंग्लादेश में जारी हिंसा औऱ कर्फ्यू के बीच शेख हसीना सरकार का तख्ता पलट हो गया है.ढाका ट्रीब्यून के मुताबिक शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने देश भी छोड़ दिया है. अखबार के मुताबिक शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई है. हसीना भारत  क अगरतल के लिए रवाना हुई है. शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. अखबार के हवाले से कहा गया है कि शेख हसीना के बेटे ने सुरक्षाबलों से अपील की है कि तख्ता पलट न होने दें. पूर देश में कल से ही कर्फ्यू लगा हुआ है,और अब कर्फ्यू की मियाद को आगे बढ़ा दिया गया है.

Shsheikh Hasina Resign : आरक्षण में स्वतंत्रता सैनानियों के परिवार को कोटा देने से भड़की जनता 

बंग्लादेश के निजी टेलिविजन समाचार चैनल के मुताबिक शेख हसीन के विवादस्पाद कोटा सिस्टम के कारण भड़की हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ना पड़ा. शेख हसीना ने 1971 में बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम के लिए  लड़ने वाले स्वतंत्तता सैनानियों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया था. बाद में जिसे सुप्रीम कोर्ट ने घटा कर 25 प्रतिशत कर दिया था.

पूरे देश मे इंटरनेट सेवा बंद 

छात्रो के ढाका तक लांग मार्च के ह्वाण को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद करने के आदेस दिय गये थे, क्योंकि छात्रों ने लांग मार्च के साथ प्रधानमंत्री के इस्तीफा की मांग करते हु आम लोगों से भी इस मार्च में शामिल होने का आह्वान किया था. बाद  राजनीतिक घटना क्रम में प्रधानमंत्री के इस्तीफे का बाद दोपहर करीब 1:15 बजे ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरु करन के निर्देश दे दिये गये हैं.

सेना प्रमुख करेगें देश को संबोधित

ताजा घटनाक्रम के बाद लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान थोड़ी देर में देश को संबोधित कर सकते हैं. बांग्लादेश में इससे पहले देशव्यापी कर्फ्यू के बावजूद हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र लॉन्ग मार्च के लिए ढाका के शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा हो गये थे.  एक दिन पहले रविवार को भड़की हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई ,इनमें 19 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news