Sunday, September 8, 2024

SHEENA BORA MURDER CASE राहुल मुखर्जी का बयान: इंद्राणी को फंसाने की कभी कोशिश नहीं की

मुंबई (MUMBAI)

2012 के सनसनीखेज शीना बोरा मर्डर केस में मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी का कहना है कि उसने कभी भी इंद्राणी बैनर्जी को फंसाने की कोशिश नहीं की है.

शीना बोरा हत्याकांड मामले में मंगलवार को एक बार फिर पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से इंद्राणी मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले द्वारा विशेष सीबीआई के समक्ष उनसे जिरह की गई.राहुल मुखर्जी ने मंगलवार को विशेष अदालत में इस आरोप से इनकार किया कि उन्होंने इंद्राणी मुखर्जी को उनकी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में फंसाने के लिए मुंबई के खार पुलिस के साथ मिलकर कोई साजिश की या किसी पंचनामे पर ‘झूठा हस्ताक्षर’ किया था.राहुल मुखर्जी ने कहा कि वो ऐसा क्यों करेंगे ? उनके उपर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वो गलत है.

हलांकि राहुल मुखर्जी ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने अप्रैल 2012 में शीना बोरा के लापता होने के बाद इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी के साथ अपनी बातचीत रिकॉर्ड करना शुरू किया था.राहुल ने ये भी कहा की इंद्राणी से बात करने के लिए वो अपने पिता पीटर मुखर्जी का फोन इस्तेमाल करता था.

राहुल मुखर्जी ने कोर्ट को बताया कि जिस समय उसने पुलिस को डिवाइस सौंपा था, उस समय उन्हें अपने फोन में ऑडियो रिकॉर्डिंग कितनी थी, उसकी संख्या याद नहीं है.

राहुल मुखर्जी ने कहा की यह कहना सही नहीं है कि मैंने 24 सितंबर 2015 को पुलिस द्वारा झूठा पंचनामा तैयार करने के संबंध में खार पुलिस स्टेशन के साथ साजिश की थी.मुंबई के खार पुलिस के साथ मिलकर इंद्राणी मुखर्जी को पंसाने के लए किसी पंचनामे पर झूठा हस्ताक्षर नहीं किया.

राहुल मुखर्जी ने ये भी कहा की जहां शीना काम करती थी,उस कंपनी को मैंने ही श्याम राय ड्राइवर का नंबर दिया था ताकि वो शीना हत्या मामले में उनको कुछ मदद मिल सके.

राहुल मुखर्जी से सवाल जवाब में राहुल ने कई सवालों के जवाब नही में दिया या तो मुझे याद नही ये कहा. पूछताछ के दौरान राहुल मुखर्जी ने कहा की वो अब भी मानते हैं कि उनके पिता पीटर मुखर्जी निर्दोष हैं.

शीना बोरा हत्या कांड में खार पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया था.हालाकि अब इस समय दोनो जमानत पर बाहर है.

दरअसल शीना वोरा मर्डर केस में  इंद्राणी मुखर्जी के वकील रंजीत सांगले का दावा है कि शीना बोरा जिंदा है और उनके मुवक्किल  को उसकी सजा मिली है जो उसने किया ही नहीं है. कोर्ट की कार्रवाई के दौरान रंजीत सांगले ने आरोप लगाया शीना बोरा राहुल मुखर्जी के संपर्क में हैं. इसलिए मंगलवार को राहुल मुखर्जी से पूछताछ की गई.

शीना बोरा मर्डर केस में आरोप है कि शीना बोरा को खुद उसकी मां इंद्राणी बैनर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर उसकी हत्या की और लाश को ठिकाने लगा दिया.  इस मामले में इंद्राणी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था. इंद्राणी मुखर्जी को अपनी ही बेटी हत्या के मामले में सात साल बाद जमानत मिली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news