Share Market : स्टॉक मार्केट में छाई सुस्ती गुरुवार को अचानक थम गई और बाजार ने तूफानी रफ्तार दिखाई. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) के इंडेक्स ने तेजी से भागते हुए नया इतिहास बना दिया. सेंसेक्स ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1200 अंको के उछाल के साथ 75 368 के हाई लेवल को छुआ, वहीं निफ्टी में भी 350 से ज्यादा का उछाल देखने के लिए मिला. निफ्टी 350 अंकों के उछाल के साथ 22 948 पर पहुंच गया , जो अब तक का हाइ लेवल है.
Share Market में 10 शेयर रहे बाजार के हीरो
बाजार में आज आई आचनाक तेजी के पीछे 10 शेयरों की बड़ी भूमिका रही. इसमें गौतम अडानी के अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और रेलवे के स्टॉक्स IRFC-RVNL शामिल हैं. दस शेयर तो ऐसे भागे जैसे कोई रॉकेट….
कोचिन शिवयार्ड (Cochin Shivayard) के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया, पहली पहर में यानी 12 बजे से पहले तक ये शेयर 11. 25 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार करता रहा.
दूसरा शेयर जो उछाल पर रहा वो है शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( Shipping Corporation of India) . इस कंपनी के शेयर ने 10 फीसदी उछाल के साथ कारोबार किया.
IRFC के शेयर 8 फीसदी तक बढ़े वहीं EVNL Stock में भी 8 प्रतिशत की उछाल देखी गई.
पीएमबी हाउसिंग फायनांस (PMB Housing Finance) में भी 8 फीसदी का बढ़त रही.
सबसे तेजी से भागने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें गौतम अडानी ग्रुप के शेयर Adani Ent Share 7.50 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार किया, वहीं Mazgoan Dock ने 6.34 फीसदी और भारत डायनेमिक( Bharat Dynamic) के शेयर्स 6.14 को उछाल पर रहे . मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services) में 5 प्रतिशत का उछाल देखने लिए मिला. वहीं अडानी पावर के शेयर भी 4 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेंड करता नजर आया.
Sensex-Nifty ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड
बांबे स्टाक एक्सचेंज ने अपना पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए 1200 अंको की बढ़त के साथ आज 75 हजार 368 के स्तर को छूकर इतिहास बन दिया. ये छलांग अब तक का ऑलटाइम हाई है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सेटेंज निफ्टी ने 350 अंको के साथ 22948 के अंक को छुआ जो आल टाइम हाई है .