Sunday, December 22, 2024

Shardha Murder Case-आफताब 2 साल पहले ही श्रद्धा की हत्या करना चाहता था.

मुंबई (Mumbai)

श्रद्धा मर्डर केस (Shradha Murder Case) में सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस मुंबई में है और उन लोगों तक पहुंच रही है जहां से किसी भी तरह का सुराग मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने आफताब के तीन दोस्तों से पूछताछ की थी. अब दिल्ली पुलिस मुंबई के तुलिंज पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. यहां पुलिस को सनसनीखेज जानकारी मिली है. श्रद्धा ने दो साल पहले ही तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि आफताब ने उसे काट कर फेंक देने की धमकी दी थी.आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मारना चाहता था,लेकिन उस समय परिजनों के बीच रहने के कारण आफताब अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका था.

श्रद्धा के साथ हो रही ज्यादती की जानकारी आफताब के माता पिता को थी

श्रद्धा ने पुलिस स्टेशन में जो शिकायत दर्ज कराई थी,उसमे लिखा था कि आफताब को उसके परिवार का आशीर्वाद मिला हुआ है. उसका परिवार हमसे मिलने वीकेंड में आता है.आफताब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है औऱ मारने की धमकी दे रहा था.श्रद्धा का आरोप था कि आफताब उसके साथ लगातार मारपीट कर रहा था,और इस मारपीट की जानकारी आफताब के माता पिता को भी थी.

आफताब श्रद्धा को बैल्कमेल और टार्चर करता था

श्रद्धा ने  तुलिंज पुलिस स्टेशन में जो शिकायत में दर्ज कराई थी उसमें लिखवाया था कि  हम शादी करने वाले थे. शादी को लेकर आफताब ब्लैकमेल कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा है. श्रद्धा ने शिकायत लिखा कि मुझे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार आफताब होगा.

पुलिस रिकार्ड से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के लिए ये साबित करना आसान हो गया है कि  आफताब का मोटिव साफ था और वो किसी हिट ऑफ मोमेंट में नहीं बल्कि सोचा समझा कदम था. वो बहुत पहले से श्रद्धा से छुटकारा पना चाहता था और लगतार अपनी हरकतों से उसे परेशान करता रहता था.

इधर दिल्ली में पुलिस आफताब से सबकुछ सचसच उगवलवाने के लिए तरह तरह के तरीके अपना रही है.आज दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर FSL गई थी. जल्द ही प्रकिया पूरी होने के बाद फॉरेसिंक की टीम आफताब को नार्को टेस्ट करेगी. फिलहाल उसका पोलिग्राफी चल रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news