Saturday, February 22, 2025

रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे शक्तिकांता दास बने पीएम के प्रधान सचिव-2,पीके मिश्रा के साथ मिलकर देखेंगे पीएम मोदी का काम

Shaktikanta Das :  रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 बना दिये गये हैं. शक्तिकांता दास प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा के साथ मिलकर काम करेंगे. उनका कार्यकाल पीएम मोदी के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होगा.

Shaktikanta Das ऱह चुके हैं रिजर्व बैंक के गवर्नर 

शक्तिकांता दास 2018 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बनाये गये थे. तब से लेकर अगले 6 साल वो रिजर्व बैंक को गवर्नर रहे. 10 दिसंबर 2024 को रिजर्व बैंक में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था. अब नये आदेश के मुताबिक शक्तिकांता दास को प्रधानमंत्री मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-1  डॉ. पीके मिश्रा के साथ  प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में नियुक्ति दी गई है. शक्तिकांता दास के नाम अपॉइंटमेंट कमेटी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (रिटायर्ड) (टीएन:80) की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी. उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जारी रहेगी’.

तमिलनाडु कैडर से आने वाले 1980 बैच के 67 वर्षीय आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास का  लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के लिए कई पदों पर काम किया है. केंद्र सरकार में इन्होंने आर्थिक मामलों के सचिव, फाइनेंस सेक्रेटरी  और फर्टिलाइजर सेक्रेटरी के रूप भी काम किया है. शक्तिकांता दास को केंद्र सरकार ने 2018 में उर्जित पटेल की जगह पर रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया था.

रिजर्व बैंक में मिला था तीन साल का सेवा विस्तार

2018 में गवर्नर RBI के गवर्नर नियुक्त किये जाने के बाद 2021 में उन्हें सरकार ने सेवा विस्तार दिया, जिसके बाद वो अगले तीन साल पद पर बने रहे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news