मुंबई
खबर है कि मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान और उनकी टीम को कस्टम विभाग ने रोका है और पूछताछ चल रही है. मामला कस्टम ड्यूटी ना चुकाने को लेकर है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान के सामान में लाखों रुपये की घड़ी के खाली डब्बे मिले हैं. एयरपोर्ट पर इन सामनों पर डिस्केलमर नहीं दिया गया था. इन सामानों पर कस्टम ड्यूटी ना चुकाने का मामला हुआ है.पूछताछ के बाद शाहरुख की मैनेजर पूजा डडलानी एयरपोर्ट से बाहर निकली लेकिन शाहरुख और उनकी टीम के कुछ लोग अभी भी एयरपोर्ट के अंदर ही हैं.