उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में थाना सदर बाजार पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्रजनपदीय गिरोह का किया भंडा-फोड किया है. शुक्रवार को पुलिस ने खुद को रेलवे में लोको पायलट बताने वाले 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने माना है कि वो अबतक करीब 80 लाख रुपये की ठगी कर चुकें हैं. पुलिस को इनके पास से कूटरचित पहचान पत्र(इण्डियन रेलवे), एक लाख तीन हजार रुपये नगदी, फर्जी नियुक्ति पत्र , विभिन्न लोगों के डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड, चैक बुक, ATM जैसी कई चीजें भी बरामद की है.
पुलिस को ये कामयाबी शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मिली है.
थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेल्फी प्वाइंट के पास घेराबंदी कर दो ठगों 38 साल के राजेश कुमार शर्मा, पुत्र नन्दकिशोर शर्मा और 25 साल के बुद्ध प्रकाश उर्फ श्याम दीक्षित पुत्र राजनारायण दीक्षित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के समय पुलिस को इनके पास से कूटरचित पहचान पत्र (इण्डियन रेलवे),रबड स्टाम्प, स्टाम्प पेड, अलग-अलग पते के आधार कार्ड, तीन इण्डियन रेलवे के लॉगो वाली टी-शर्ट, एक इण्डियन रेलवे की टाई, एक सफेद चादर, इण्डियन रेलवे के दो तकियों के कवर, पासबुक, चैक बुक, एटीएम, डायरी, अलग-अलग लोगों के 4 सेट डॉक्युमेंट , कूटरचित नियुक्ति पत्र, तीन मोबाईल, एक लाख तीन हजार रुपये नगद बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को न्यायालय के सामने पेश कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी.
पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग करीब चार वर्षो से ठगी कर रहे है हम लोग अपने आप को रेलवे में लोको पायलट बताते है तथा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करते है.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.