Sunday, September 8, 2024

पटना में पड़ रही है कड़ाके की ठंड,राहगीरों -रैनबसेरों के लिए अलाव बना सहारा

पटना (patna): अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ ,  दिसंबर के आखिर में उत्तरीभारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है .पटना समेत पूरे बिहार में तापमान में जबर्दस्त गिरावट आई है. पटना में बढ़ती ठंढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह जगह अलाव जलाकर खुले में रहने वालों को राहत देने का इंतजाम किया है. पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है. खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने के लिए मजबूर लोगों के लिए रैन बसेरों, आश्रय घरों में इतंजाम किये गये हैं.

पटना में चौराहों,रैनबसेरों में अलाव की व्यवस्था

पटना के चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है. सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों, आश्रय घरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण कोई अनहोनी ना हो जाये.

patna bonefire

पटना के 74 जगहों पर चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

घोसवरी,धनरुआ, मोकामा, करबिगहिया,गायघाट, एन एम सी एच, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, सम्पतचक, गांधी मैदान, पटना, बांकीपुर बस स्टैंड, पटना जंक्शन, पीएमसीएच, डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक, फुलवारी शरीफ बाजार, दानापुर अनुमंडल में विभिन्न चौक चौराहों सहित आज 74 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है.

नगर निकायों ने 19 स्थानों पर रैन बसेरों/ आश्रय घरों की स्थापना की है जिसमें अभी तक लगभग 12, 500 लोग रह रहे है.

सामान्य नागरिकों से भी एडवायजरी का पालन करने की अपील

पटना डीएम डॉ सिंह ने आवश्यकता अनुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों/ आश्रय घरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है. डीएम डॉ सिंह ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवाइजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news