भागलपुर, अजय कुमार- संवाददाता
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने लोकल पुलिस पर आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर उनकी मोटरसाइकिल जबरन जब्त कर ली. बाद में जब वे अपनी मोटर साइकिल छुड़ाने पहुंचे तो उनके साथ पुराने थाने में मारपीट की गई.
युवक के मुताबिक देर रात पुलिस टीम ने जांच के दौरान दो युवक को उसकी बाइक के साथ पकड़ लिया. युवक का आरोप है कि गस्ती गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे पैसों की मांग की. सुबह वो लोग अपनी मोटरसाइकिल छुड़ाने के लिए पुराने ततारपुर थाना पहुंचे तब पुराने थाने में उसके साथ पिटाई की गई और उसका सर फोड़ दिया.
पीडित युवक का कहना है कि जब वो रात में पुलिस वालों से गाड़ी छोड़ने की मिन्नत कर रहा था तब गस्ती गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा चार हजार रुपया देने पर गाड़ी छोड़ने की बात कही. वही युवक जब पैसे नहीं दे पाया तो उसे सुबह थाने आकर कागजात दिखाकर गाड़ी ले जाने की बात की गई. युवक का कहना है कि रात में उसके पिता ट्रेन से कहीं जा रहे थे और गाड़ी को स्टेशन पर पार्किंग में लगा दिए थे. जहां से वह मोटरसाइकिल लेकर लॉज आ रहा था. इसी क्रम में मोटरसाइकिल का तेल खत्म हो गया और वह गाड़ी खींच कर लॉज ले जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वही सुबह थाने में उसके साथ मारपीट की गई.
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने लोकल पुलिस पर आरोप लगाया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर उनकी मोटरसाइकिल जबरन जब्त कर ली, बाद में जब वो अपनी मोटर साइकिल छुड़ाने तेने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की. #Bihar pic.twitter.com/nWGP9f9922
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 4, 2023