उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 18 IPS अधिकारियों के तबादले.
इस बार DIG रैंक के 18 अधिकारियों के दबादले हुए हैं. सीनियर IPS अधिकारी सभाराज, DIG SCRB से लखनऊ भेजा गया वहीं स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इंवेस्टिगेशन, लखनऊ भेजा गया.
सौमित्र यादव को DIG 112 लखनउ , श्री रमेश को DIG इंटेलिजेंस लखनऊ,
बाबूराम को DIG EOW से DIG CBCID बनाया गया.दयानंद मिश्रा को DIG फूड सेल, योगेश सिंह को DIG महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ का जिम्मा मिला. ज्यादातर अधिकारियो के विभाग बदले गये हैं.
गीता सिंह को DIG अभियोजन, एन कुलांचे को DIG साइबर क्राइम और सर्वेश कुमार राणा को DIG पुलिस इंवेस्टिगेशन से हटाकर खाद्य एवं रसद विभाग में भेजा गया. जुगल किशोर DIG टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा DIG एंटी करप्शन लखनऊ और बालेंदू भूषण सिंह डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ,अरविंद भूषण पांडे डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ बनाए गए है.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.