जम्मू-कश्मीर जेल विभाग के डीजीपी हेमंत कुमार लोहिया सोमवार (3 अक्टूबर) को जम्मू में अपने घर पर रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए.पुलिस ने हत्या समेत सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है. डीजीपी की मौत के बाद से उनका नौकर लापता है. उनके नौकर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
हेमंत कुमार लोहिया अपने दोस्त राजीव खजूरिया के घर पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे क्योंकि उनके घर में मरम्मत का काम चल रहा था. जेल के डीजीपी हेमंत लोहिया की मौत पर जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग आधिकारिक बयान जारी किया है, इसके मुताबिक
“श्री हेमंत लोहिया, डीजी जेल जेके का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. अपराध स्थल की प्रथम जांच में हत्या का संदेह है. उनके घरेलू सहायक फरार हैं उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम मौके पर है. जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर दुख और गहरा दुख व्यक्त करता है”