दिल्ली: सचिन के प्यार में अपना मुल्क पाकिस्तान छोड़ भारत आई सीमा हैदर Seema Haider एक बार फिर से चर्चा में आ गयी हैं. इस बार उनकी चर्चा का विषय है उनकी प्रेग्नेंसी. वो जल्द ही सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं. यह जानकारी खुद सीमा हैदर ने दी है. जानकारी के अनुसार वह 2024 में ही वह खुशखबरी देने वाली हैं. पाकिस्तान से नेपाल के जरिए भारत आईं सीमा हैदर अपने प्यार के चलते सरहद पार करने को लेकर काफी चर्चा में रही थी.
Seema Haider ने कहा 2024 में मिलेगी खुशखबरी
सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि वह 2024 में खुशखबरी देने वाली हैं. खुशखबरी के समय के बारे में सीमा ने कहा कि बहुत जल्द मिलेगी, बस थोड़ा इंतजार करें.
सीमा ने कहा खुशियां आएंगी तो मिठाई भी आपको खिलाएंगे. सीमा ने इशारों-इशारों में आगे कहा कि 2024 में सचिन के जन्मदिन के आसपास अच्छा रहेगा कि किसी और का भी जन्म हो जाए. खास बात यह है कि सीमा अपने साथ पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर भारत आई थीं. सीमा भारत में हिंदू रीति-रिवाज के साथ रह रही हैं. उसने दीपावली, तीज और करवाचौथ त्योहार भी मनाए थे.
ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुए मिले थे सचिन-सीमा
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और यूपी के रहने वाले सचिन मीणा की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. दोनों की ऑनलाइन पबजी गेम खेलते हुए जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. दोनों फिर नेपाल में मिले थे. सीमा और सचिन का कहना है कि दोनों नेपाल में शादी की थी. इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा में सचिन के घर पर आ गई थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी लिया था. बाद में दोनों को जमानत मिल गई थी. ये मामला दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय रहा था. आम लोगों से लेकर नेताओं तक सभी ने इस मामले में दिलचस्पी ली थी. सीमा हैदर तब से सचिन के घर पर रह रही हैं.
ये भी पढ़ें-Nitish Kumar assets: एक साल में सीएम की संपत्ति हुई दोगुनी से ज्यादा, जानिए…