बिहार विधानसभा में आज एक अनोखा नजारा दिखाई दिया.सदन में बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव से खेल कोटे में हुई नियुक्तियो के बारे में सवाल किया,लेकिन प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव नीतीश मिश्रा के सवाल का जवाब देने में थोड़े उलझे नजर आये. भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने पूरक प्रश्न में सवाल पूछा
बिहार विधानसभा : ऐसा भी होता है …बीजेपी के विधायक नीतीश मिश्रा ने मंत्री विजेंद्र यादव से पूछा सवाल … pic.twitter.com/gRdSffWGVo
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 20, 2023
अब विधायक महोदय के सवाल इतने थे कि जवाब देने में प्रभारीमंत्री लटपटाते नजर आने लगे
बिहार विधान सभा में बीजेपी के विधायक के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने दिया जवाब… pic.twitter.com/r7vYl09sTx
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 20, 2023
जिस समय मंत्री विजेंद्र यादव जवाब दे रहे थे उस समय सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा में ही मौजूद थे, मंत्री विजेंद्र यादव को जवाब देने में लटपटाते देख सीएम नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और मंत्री के जवाब को स्पष्ट करने लगे.हालांकि बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा के सवाल के जवाब में जब सीएम नीतीश कुमार जवाब दे रहे थे तो खुद भी बोलते हुए भटक गए. सीएम ने कहा जब में गृहमंत्री था..दरअसल सीएम कहना चाहते थे कि वे अटल बिहारी वाजयेयी जी की सरकार में रेल मंत्री थे, लेकिन गलती से खुद को गृहमंत्री बोल गये.
बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने खुद को बताया वाजपेयी सरकार में गृहमंत्री रहे. (नीतीश कुमार पीएम वाजपेयी की कैबिनेट में रेल मत्री रहे थे) #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/Fy4NVY6h6t
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 20, 2023
दरअसल, मामला उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के संबंध में सवाल का था. इस मसले पर बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने लगातार दो पूरक सवाल पूछ डाले .भाजपा विधायक के पूरक सवाल पर मंत्री विजेन्द्र यादव बार-बार वही जवाब दुहराते रहे. भाजपा विधायक के पूरक सवाल पर मंत्री घिरने लगे. इस दौरान सीएम नीतीश सदन में मौजूद थे. इसके बाद वे खुद खड़े हो गए.नीतीश कुमार ने कहा कि हमने ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया था. केंद्र में रेल मंत्री रहने के दौरान हमने शुरू कराया था. बिहार में भी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाती है. भाजपा के वरिष्ठ विधायकों की तरफ इशारा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि ये लोग सब जान रहे हैं. आपका जो पूरक सवाल है उस पर हम गौर करेंगे.